Watch: स्पीति में ट्रैफिक से बचने के लिए पर्यटक ने चंद्रा नदी में उतार दी थार, पुलिस ने दर्ज किया मामला, काटा 3500 का चालान
Lahaul Spiti News: हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में एक पर्यटक ने ट्रैफिक जाम से बचने के लिए अपनी कार चंद्रा नदी में उतार दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Himachal News: हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लाहौल स्पीति की चंद्रा नदी में थार गाड़ी चलाई जा रही है. वायरल वीडियो पर एसपी मयंक चौधरी ने एक्शन लिया है. एसपी मयंक चौधरी ने कहा कि हाल ही में, एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक थार जिला लाहौल स्पीति में चंद्रा नदी को पार कर रही है. उक्त थार चालक ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 को चुनौती दी गई है. भविष्य में कोई इस तरह का कोई अपराध न करे इसके लिए जिला पुलिस ने उक्त स्थान पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया है. हालांकि वायरल वीडियो की अभी पुलिस की तरफ से पुष्टि नहीं की गई है.
जान-जोखिम में ड़ाल रहे है पर्यटक
आपको बता दें कि इन दिनों हिमाचल की लाहौल स्पीति और कुल्लू मनाली, शिमला में सैलानियों का तांता लगा हुआ है. ऐसे में पर्यटक यातायात नियमों की अवहेलना करते हुए अपनी जान भी जोखिम में ड़ाल रहे है. माइनस तापमान के बीच भी लाहौल स्पीति और कुल्लू पुलिस के जवान जगह-जगह ड्यूटी दे रहे हैं लेकिन सैलानी यातायात नियमों की अवहेलना करने से बाज नहीं आ रहे. ट्रैफिक जाम से बचने के लिए पर्यटक ने अपनी थार गाड़ी चंद्रा नदी में उतार दी.
#WATCH | Himachal Pradesh: Challan issued after a video of driving a Thar in Chandra River of Lahaul and Spiti went viral on social media.
— ANI (@ANI) December 25, 2023 [/tw]
SP Mayank Chaudhry said, "Recently, a video went viral in which a Thar is crossing the river Chandra in District Lahaul Spiti. The said… pic.twitter.com/V0a4J1sgxv
पुलिस ने 3500 रुपए का किया चालान
वीडियो वायरल होने के बाद लाहौल स्पीति पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए यातायात नियमों की अवहेलना करने पर 3500 रुपए का चालान काटा दिया. वहीं वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है. पर्यटक अपनी थार गाड़ी से लाहौल स्पीति की चंद्रा नदी को पार करते हुए एक किनारे से दूसरे किनारे पर पहुंच गया. गनीमत यह रही कि इन दिनों चंद्री नदी का पानी काफी कम होने की वजह वाहन चालक हादसे का शिकार होने से बच गया.
यह भी पढ़ें: HP News: शराबियों पर मेहरबान सुक्खू सरकार! नए साल पर झूमने वालों को हवालात नहीं बल्कि यहां पहुंचाएगी पुलिस