Tourists Dance In Ridge Ground: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला (Shimla) के रिज मैदान पर पर्यटकों को नाचना-गाना महंगा पड़ गया. शिमला घूमने के लिए आए कुछ पर्यटक रिज मैदान पर स्पीकर लगाकर नाचने लगे. देखते ही देखते रिज मैदान पर भारी भीड़ लग गई. कुछ अन्य लोगों ने भी इन पर्यटकों के साथ ताल से ताल मिलाना शुरू कर दी. जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस को मिली, तो पुलिस जवानों ने तत्काल आकर गाने बंद करवाए और नाच-गाना रुकवाया. मौके पर पहुंची पुलिस जवानों ने नाच रहे पर्यटकों पूछा कि वे पब्लिक प्लेस पर किस खुशी में नाच रहे हैं और क्या यहां शादी हो रही है?


इसके बाद पुलिस रिज मैदान पर नाच रहे पर्यटकों को पुलिस कंट्रोल रूम ले गई. दरअसल पर्यटक शिमला के रिज मैदान पर कायम धारा-144 को तोड़कर नाच-गाना कर रहे थे. शिमला के रिज मैदान पर धारा-144 कायम रहती है. इस धारा के तहत भीड़ एकत्रित करने, प्रदर्शन करने, नाच-गाने और शोर करने पर पाबंदी रहती है.



पुलिस ने समझाकर छोड़ा


अमूमन यह धारा दंगों को रोकने के लिए लगाई जाती है, लेकिन शिमला के रिज मैदान पर इस धारा का इस्तेमाल कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए किया जाता है. ऐसे में जब यह पर्यटक रिज मैदान पर नाचने लगे, तो इन्हें पुलिस रिपोर्टिंग रूम के दर्शन करने पड़े. हालांकि, पुलिस ने इन पर्यटकों को केवल समझाकर छोड़ दिया.


शिमला आने से पहले आप भी रखें ध्यान


अगर आप भी शिमला घूमने आ रहे हैं, तो रिज मैदान पर लगी धारा-144 का विशेष ध्यान रखें. धारा-144 के उल्लंघन के मामले में आपको शिमला के जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है. शिमला जिला प्रशासन ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए रिज मैदान पर धारा-144 लगाई हुई है. साल के 365 दिन रिज मैदान पर धारा-144 लगी रहती है.


क्या है धारा-144?


धारा-144 जिस इलाके में लगी होती है, उस इलाके में पांच या उससे ज्यादा लोग एक साथ जमा नहीं हो सकते हैं. धारा-144 लागू करने के लिए इलाके के जिलाधिकारी नोटिफिकेशन करते हैं. धारा-144 के उल्लंघन पर तीन साल तक की जेल और चालान का प्रावधान है.


ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh: शिमला पुलिस ने 24 घंटे में मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार, SP ऑफिस से 200 मीटर की दूरी पर हुई थी सेंधमारी