टांडा मेडिकल कॉलेज में ट्रॉमा सेंटर लेवल-II का उद्घाटन, 10.27 करोड़ रुपये किए गए खर्च
Himachal News: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जिला कांगड़ा में के टांडा में ट्रॉमा सेंटर लेवल-दो का उद्घाटन किया. इस पर 10.27 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.
Level- II Trauma Center in Kangra: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जिला कांगड़ा के प्रवास पर हैं. कांगड़ा हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा जिला है. कांगड़ा की जनता को आज लेवल- 2 ट्रॉमा सेंटर की सौगात मिल गई. इससे आसपास के जिले के लोगों को भी सीधा फायदा मिलेगा.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को इसका उद्घाटन किया. इस पर 10.27 करोड रुपए खर्च किए गए हैं. यहां 95 पदों को भरने की भी मंजूरी दी गई है. इस लेवल- 2 ट्रॉमा सेंटर से टांडा मेडिकल कॉलेज में आने वाले मरीजों को बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी. लंबे वक्त से इलाके की जनता इसका इंतजार कर रही थी.
राज्य के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेंगी- CM सुक्खू
इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा- 'राज्य सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्रों को प्राथमिकता देने के लिए प्रतिबद्ध है. सभी मेडिकल कॉलेज अपनी मांगें रखें और प्रदेश सरकार हर अनुरोध को स्वीकार करेगी. बीते दो सालों में टांडा मेडिकल कॉलेज में किए गए सुधारों के सकारात्मक और बेहतर रिजल्ट सामने आए हैं.
इससे मरीजों को सीधा फायदा हुआ है. यहां कार्डियालॉजी विभाग में नई प्रक्रियाएं शुरू की गई है. इनमें सफल वाल्व रिप्लेसमेंट, जन्मजात हृदय दोष का इलाज और हार्ट ट्यूमर सर्जरी शामिल है'.
ट्रॉमा सेंटर में 95 पदों पर होगी भर्ती
टांडा मेडिकल कॉलेज के लेवल- 2 ट्रॉमा सेंटर में 95 पदों पर भर्ती की जाएगी. यहां न्यूरोसर्जन का एक, एनेस्थीटिस्ट के तीन, ऑर्थोपैडिक सर्जन का एक, कैजुअल्टी मेडिकल अधिकारी के आठ, स्टाफ नर्स के 40, नर्सिंग अटेंडेंट के 16, ऑपरेशन थिएटर टेक्नीशियन के पांच, रेडियोग्राफर के चार, लैब तकनीशियन के दो मल्टी टास्क वर्कर के 15 पद भरे जाएंगे.
इसके साथ ही टांडा में एक हाइटेक लैब स्थापित करने की भी तैयारी है. इसके अलावा अब टांडा में रेनल डिनर्वेशन की भी शुरुआत की गई है. जल्द ही टांडा मेडिकल कॉलेज में पैट स्कैन मशीनें और रोबोटिक सर्जरी सुविधाएं भी मिलने वाली हैं.
यह भी पढ़ें: हिमाचल घूमने का सही मौका! इन होटलों में 40 फीसदी तक डिस्काउंट! ऐसे मिलेगा फायदा