Himachal Tourism Hotels: हिमाचल प्रदेश घूमने की चाह रखने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी है. अगर आप भी कम पैसों में पहाड़ों का दीदार करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है. हिमाचल पर्यटन निगम अपने होटलों पर 50 फीसदी की छूट दे रहा है. यह छूट 15 सितंबर तक जारी रहेगी. हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम के सभी होटलों पर इस छूट को देने जा रहा है. पर्यटन निगम के सभी होटलों में यह छूट शुरू भी हो चुकी है.
दरअसल, हिमाचल प्रदेश में बीते दिन और खराब हुए मौसम की वजह से तबाही के बाद पर्यटकों की आमद में भारी गिरावट आई है. ऐसे में पर्यटकों को हिमाचल प्रदेश की तरफ आकर्षित करने के लिए पर्यटन निगम ने अपनी सभी होटलों पर 50 फीसदी का डिस्काउंट रखा है. यह डिस्काउंट पर्यटन निगम के होटलों में मिलेगा. साथ ही पर्यटक सस्ती दरों पर पहाड़ों का दीदार भी कर सकेंगे. हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों हुई बारिश की वजह से कुल्लू, मनाली, मंडी और लाहौल स्पीति में भारी तबाही हुई है. धीरे-धीरे अब व्यवस्था पटरी पर लौट रही है, लेकिन पहाड़ों की तरफ आने में झिझक रहे हैं. अभी प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश की वजह से लैंडस्लाइड का सिलसिला जारी है. ऐसे में पर्यटक नहीं कर रहे हैं इस बीच पर्यटन निगम ने पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए अपनों में 50 फीसदी की छूट दे दी है.
पर्यटन कारोबार का 4.3% हिस्सा
हिमाचल प्रदेश की जीडीपी में पर्यटन कारोबार का 4.3 फ़ीसदी हिस्सा है. प्रदेश के लाखों लोगों का रोजगार पर्यटन कारोबार से ही चलता है. ऐसे में जब पर्यटकों की आमद में गिरावट आ रही है, तो उसका सीधा नुकसान कारोबारियों को हो रहा है. कारोबारियों को नुकसान न हो, इसके लिए पर्यटन निगम ने अपने होटलों के दाम में गिरावट की है। इससे न सिर्फ पर्यटन निगम को फायदा होगा, बल्कि पर्यटन कारोबारियों को भी लाभ मिलने वाला है. जब हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की आमद बढ़ेगी, तो इससे कारोबारियों का काम चलेगा.
यह भी पढ़ें: Delhi Murder: अरबिंदो कॉलेज के पास एक लड़की की बेरहमी से हत्या, आरोपी गिरफ्तार