Shimla News: किसी भी प्रदेश की राजनीति किस्सों से भरपूर होती है. आम जनता भी इन राजनीतिक किस्सों को सुनने में अच्छी-खासी दिलचस्पी रखती है. ऐसे भी नेता हैं, जो किस्सों को सुनाने का शौक रखते हैं. ऐसे में किस्से सुनाने वाले नेता और किस्से सुनने वाली जनता, दोनों का ही काम बन जाता है. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल (Prem Kumar Dhumal) इन्हीं नेताओं में एक हैं, जो अपने किस्सों को दिलचस्प ढंग से बयां करते हैं.


तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल के दूसरे कार्यकाल की बात है. अपनी सेहत बनाए रखने के लिए मुख्यमंत्री रोजाना मॉर्निंग वॉक पर जाया करते थे. इस दौरान उनके साथ कोई वीआईपी तामझाम न होकर सिर्फ एक निजी सुरक्षा अधिकारी हुआ करते थे. वरिष्ठ पत्रकार प्रो. शशिकांत शर्मा बताते हैं कि जैसे ही प्रो. धूमल अपने सरकारी आवास ओक ओवर के बाहर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि वहां दो लड़कियां आपस में गुत्थम गुत्था हो चली हैं. दोनों लड़ाई में इतनी मशगूल थी कि उन्होंने यह भी नहीं देखा कि वह मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास के बाहर लड़ाई कर रही हैं और मुख्यमंत्री भी उनके पास आकर खड़े हो चुके हैं. 


मुख्यमंत्री ने दोनों लड़कियों को छुड़वाया


दोनों लड़कियां आपस में जमकर हाथापाई कर रही थी. इस पर तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने दोनों लड़कियों के पास जाकर उन्हें छुड़वाया और लड़ाई करने से रोका. तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रो. धूमल को देखकर लड़कियां कुछ असहज गईं. प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने लड़कियों से पूछा कि वह आपस में क्यों लड़ रही हैं? दोनों लड़कियों ने मुख्यमंत्री के सामने एक-दूसरे पर आरोपों की बरसात कर दी. तभी प्रो. धूमल ने दोनों को अलग कर लड़ाई रुकवाई और समझाने के बाद दोनों को वहां से जाने के लिए कहा.


हिमाचल के सभी मुख्यमंत्री सहज-सरल


इस पर एक लड़की ने दूसरी लड़की से कहा 'आज तो तुझे मुख्यमंत्री ने बचा लिया, अगली बार देखती हूं तुझे कौन बचाएगा.' इस बात पर मुख्यमंत्री मुस्कुराए और वापस अपने आधिकारिक आवास ओक ओवर में चले गए. वरिष्ठ पत्रकार प्रो. शशिकांत शर्मा बताते हैं कि प्रो. प्रेम कुमार धूमल आज भी जोरदार ठहाके लगाकर इस किस्से को याद करते हैं. दो लड़कियों की लड़ाई रूकवाने का यह किस्सा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रियों की सरलता और सहजता को भी दर्शाता है. शायद इस तरह का दृश्य हिमाचल प्रदेश के अलावा किसी अन्य राज्य में देखने को नहीं मिल सकता. हिमाचल प्रदेश के सभी मुख्यमंत्री सरलता और सहजता में एक से बढ़कर एक रहे हैं.


HRTC Bus: बस बहुत हुआ! स्टैंड से कुछ दूर चलते ही हांफ गई HRTC की बस, नहीं हुई दोबारा स्टार्ट, देखें वीडियो