Truck Driver Strike: शिमला के पेट्रोल पंप पर गाड़ियों की लंबी कतार, लोगों को फिर याद आया नोटबंदी का वक्त
Truck Driver Strike News: ट्रक ऑपरेटरों की हड़ताल का असर देशभर में नजर आ रहा है. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भी सभी पेट्रोल पंप पर तेल बनाने के लिए लंबी कतार लगी हुई है.
Himachal Pradesh: साल 2016 का नवंबर महीना तो आपको याद होगा ही. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का ऐलान किया और इसके बाद 500 रुपये और एक हजार रुपये के नोट खर्चने के लिए अगले ही दिन पेट्रोल पंप पर लंबी लाइन लग गई. साल 2016 की तस्वीर एक बार फिर आंखों के आगे दौड़ने लगी हैं. साल 2024 की शुरुआत के साथ ही पेट्रोल पंप पर लंबी-लंबी कतार नजर आ रही है. देश भर में ट्रक ऑपरेटरों की हड़ताल का असर की वजह से आम लोग खासे परेशान नजर आ रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के सभी पेट्रोल पंप पर तेल भरने के लिए लंबी-लंबी कतार लगी हुई हैं. दो घंटे के इंतजार के बाद ही गाड़ी मालिकों को पेट्रोल और डीजल उपलब्ध हो पा रहा है. कई टैक्सी ड्राइवर को डीजल की कमी के चलते अपनी बुकिंग कैंसिल करनी पड़ी है. इसके अलावा शिमला घूमने के लिए पहुंचे पर्यटकों को भी वापस घर जाने के लिए खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है. बीती रात शिमला और सोलन की तरफ पुलिस सुरक्षा के बीच पेट्रोल-डीजल ला रहे ट्रक को पहुंचाया गया.
आपातकालीन वाहनों को दी जा रही प्राथमिकता
सभी पेट्रोल पंप पर शिमला पुलिस के जवान भी तैनात नजर आ रहे हैं. शिमला के संकरी सड़कों के चलते ट्रैफिक व्यवस्था भी प्रभावित हुई है. पेट्रोल पंप पर तेल भराने के लिए लंबी-लंबी कतार लगी हुई हैं. ऐसे में सड़क किनारे पेट्रोल भराने का इंतजार कर रही इन गाड़ियों की वजह से शहर की ट्रैफिक मूवमेंट पर भी इसका असर नजर आ रहा है. हालांकि अभी पेट्रोल पंप पर मन मर्जी मुताबिक तेल उपलब्ध तो हो रहा है, लेकिन इसके लिए घंटों का इंतजार करना पड़ रहा है. पेट्रोल पंप पर इमरजेंसी व्हीकल को तेल बनाने के लिए प्राथमिकता दी जा रही है.
ये भी पढ़ें- Himachal: कुल्लू को मिली 198 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात, CM सुक्खू ने किया शिलान्यास-उद्घाटन