Himachal Pradesh Suicide Case: हिमाचल प्रदेश के ऊना में 17 वर्षीय छात्र का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान पंकज के रूप में हुई है. पंकज पंडोगा में निजी संस्थान से बीटेक की पढ़ाई कर रहा था. पुलिस को शक है कि परीक्षा में नाकाम होने के बाद उसने खुदकुशी कर ली. पंकज हमीरपुर जिले के कल्याणा गांव का रहने वाला था. पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार रात बैहाली मोहल्ला के वार्ड नंबर 10 की है, जब परिवार वाले खाना खा रहे थे.


परिजन पंकज को खाना खाने के लिए बुला रहे थे. बार-बार बुलाने के बावजूद छात्र कमरे से बाहर नहीं निकला. कमरे से नहीं निकलने पर परिजनों ने अंदर झांक कर देखा. अंदर का नजारा देखकर परिजन हैरान रह गये. पंकज का शव मौसी के घर फंदे से लटका मिला. मामले की सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा. ऊना पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है.


बीटेक के छात्र का शव फंदे से लटका मिला


मृतक छात्र के परिजनों का बयान ले लिया गया है. दुपट्टा को जब्त कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. छात्र ने खुदकुशी के लिए दुपट्टे का इस्तेमाल किया था. बेटे की मौत की खबर से परिजनों का बुरा हाल है. परिजनों की समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर बेटे ने क्यों जानलेवा कदम उठाया. घर में मातम का माहौल है. रिश्तेदार भी गमगीन हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पंकज के पिता दुकानदार हैं और मां गृहिणी हैं.  


ये भी पढ़ें-


जयराम ठाकुर ने लगाया जंगली मुर्गा खाने का आरोप तो CM सुक्खू का आया बयान, बोले- 'मैं नॉनवेज से...'