Himachal Fire Breaks: ऊना की झुग्गियों में भड़की आग, नौ महीने के बेटे और पांच साल की बेटी के साथ जिंदा जली मां
Una Fire Breaks: हिमाचल प्रदेश के ऊना में प्रवासियों की झुग्गियों में देर रात आग लग गई. आग लगने से नौ महीने के बेटे और पांच साल की बेटी के साथ मां की जिंदा जलकर मौत हो गई.
![Himachal Fire Breaks: ऊना की झुग्गियों में भड़की आग, नौ महीने के बेटे और पांच साल की बेटी के साथ जिंदा जली मां Una Fire broke out in slums mother burnt alive along with her nine month old son and five year old daughter ANN Himachal Fire Breaks: ऊना की झुग्गियों में भड़की आग, नौ महीने के बेटे और पांच साल की बेटी के साथ जिंदा जली मां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/17/d27969faee2d9a229c6ec94f61168e8f1702793148044367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना (Una) में देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना हुई. ऊना की हरोली के बाथु में झुग्गियों में देर रात आग लग गई. यह घटना करीब 12:30 बजे पेश आई. झुग्गियों में आग लगने की वजह से उत्तर प्रदेश (UP) के रहने वाले वाली महिला और उसके दो बच्चों की मौत हो गई. इस घटना में यूपी का ही रहने वाला विजय शंकर बुरी तरह घायल हुआ, जिसे इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है. यूपी के रहने वाला यह परिवार यहां मजदूरी का काम करता था.
ऊना में जिस वक्त आग की यह घटना पेश आई, उस वक्त झुग्गियों में सभी लोग सो रहे थे. रात करीब 12:30 बजे अचानक आग भड़क उठी. इसमें नौ महीने के अंकित, पांच साल की नैना और उनकी मां सुमित्रा देवी की मौत हो गई. सुमित्रा की उम्र भी सिर्फ 25 साल थी. सुमित्रा के पति विजय शंकर का इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा है. जिस वक्त आग लगी, उस वक्त इनमें से किसी को भी बाहर आने का समय नहीं मिला. सिर्फ विजय शंकर ही झुग्गी से बाहर आ सका, लेकिन तब तक वह भी बुरी तरीके से झुलस चुका था.
आग लगने के कारण का पता लगा रही पुलिस
स्थानीय पुलिस ने बताया है कि वह मामले की जांच कर रहे हैं. हालांकि, अब तक आग के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि ठंड से बचने के लिए झुग्गियों के आसपास लोग आग जलाते थे. संभवत: इसी की वजह से झुग्गियों में आग लगी होगी, लेकिन अभी कारणों की पुष्टि होना बाकी है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है.
ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh News: नए साल और क्रिसमस से पहले हिमाचल में बढ़ी टूरिस्टों की संख्या, शिमला की सड़कों पर ट्रैफिक जाम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)