HP News: माइनस डिग्री तापमान में शिक्षित बेरोजगार युवाओं ने सचिवालय के बाहर गुजारी रात, बोले- 'भीख नहीं, अपना हक मांग रहे'
IT Pending Results: लंबित भर्ती परीक्षा परिणाम की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने पूरी रात माइनस डिग्री तापमान में राज्य सचिवालय के बाहर गुजारी. इस दौरान कई अभ्यर्थियों की तबीयत भी बिगड़ गई.
JOA-IT Pending Results: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में इन दिनों रात का तापमान माइनस दो डिग्री तक पहुंच रहा है. ऐसे ठंड के मौसम में घर पर सोने में भी खासी परेशानी होती है. हाड कंपा देने वाली इस ठंड के बीच JOA-IT अभ्यर्थियों ने पूरी रात हिमाचल प्रदेश राज्य सचिवालय के बाहर गुजारी. यह अभ्यर्थी शुक्रवार सुबह हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे. मुख्यमंत्री से न तो मुलाकात हुई और न ही इनके लंबित भर्ती परीक्षा परिणाम को लेकर कोई पुख्ता हल मिला. राज्य कैबिनेट ने इस संदर्भ में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट सब कमेटी का गठन किया है.
करीब चार सालों से लंबित भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को कैबिनेट सब कमेटी का गठन नामंजूर है. यह अभ्यर्थी चाहते हैं कि जल्द से जल्द उनके परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएं. राज्य सचिवालय से जब कैबिनेट सब कमेटी गठन की खबर सामने आई, तब ही इन अभ्यर्थियों ने अनिश्चितकालीन प्रदर्शन पर बैठने का फैसला लिया. शुक्रवार की रात राज्य सचिवालय के बाहर ही गुजारी. अभ्यर्थियों के पास सोने के लिए न तो सिर पर छत थी और न ही तन ढकने के लिए कंबल. ऐसे में कई अभ्यर्थी रात को ठंड की वजह से बीमार भी पड़ गए. हैरानी की बात है कि देर रात कड़कड़ाती ठंड में सोने के बावजूद इन अभ्यर्थियों से मिलने के लिए न तो सरकार का कोई नुमाइंदा आया और न ही कोई प्रशासनिक अधिकारी.
जल्द से जल्द भर्ती परीक्षा परिणाम हो घोषित
लंबित भर्ती परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि वह बार-बार शिमला आकर अपनी मांग सरकार को बता रहे हैं, लेकिन उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिल रहा. पहले भी मुख्यमंत्री की ओर से जल्द रिजल्ट घोषित करने की बात कही गई, लेकिन इस घोषणा पर कोई अमल नहीं हुआ. अभ्यर्थियों का कहना है कि वह सरकार से अपना हक मांग रहे हैं न कि भीख. परिवार के लोग भी खासे परेशान हैं, क्योंकि बच्चे ठंड में रात खुले आसमान के नीचे सड़क पर बिताने के लिए मजबूर हैं. अभ्यर्थियों ने कहा कि उन्होंने यह दिन देखने के लिए पढ़ाई पर मेहनत नहीं की थी. उन्हें अभी भी सरकार से आशा है कि वह जल्द से जल्द भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित करेंगे.
शुक्रवार शाम बात करने पहुंचे थे विक्रमादित्य सिंह
शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक खत्म होने के बाद लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह अभ्यर्थियों से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे. विक्रमादित्य सिंह ने अभ्यर्थियों को खूब समझने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि वह कैबिनेट में भी इस मामले को जोर-शोर से उठा रहे हैं और उन्होंने जो कहा, उस बात पर वह अडिग हैं. उन्होंने अभ्यर्थियों से अनुरोध किया कि वह अपने घर चले जाएं, लेकिन अभ्यर्थी नहीं माने. अभ्यर्थियों को रिजल्ट घोषित होने के अलावा कुछ भी मंजूर नहीं है. विक्रमादित्य सिंह ने अभ्यर्थियों के अभिभावकों से कहा कि अगर वह चार साल से लंबित भर्ती परीक्षा परिणाम का हिसाब मांग रहे हैं, तो तीन साल का हिसाब पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से लेना चाहिए. उनकी सरकार को अभी सत्ता में आए हुए एक ही साल का वक्त बीता है.