Himachal News: बीते दिनों यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) पर बयान देकर सुर्खियों में आए विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने अब अपने बयान से यू-टर्न ले लिया है. विक्रमादित्य सिंह ने पहले यूनिफॉर्म सिविल कोड के समर्थन की बात कही थी. लेकिन अब उनका का कहना है कि कांग्रेस आलाकमान इस बारे में जो फैसला लेगा वह भी उसका समर्थन करेंगे. हालांकि उन्होंने पहले दिए गए बयान में भी भारतीय जनता पार्टी को राजनीति न करने की सलाह भी दी थी.


राज्य सचिवालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि यूसीसी को लेकर कांग्रेस पार्टी का शीर्ष नेतृत्व जो फैसला करेगा, उसका मैं समर्थन करूंगा. उन्होंने कहा कि पार्टी की तरफ से जो आदेश मिलेंगे, वे उनका पालन करेंगे. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही भाजपा की ओर से मुद्दों को बदलने की कोशिश की जा रही है. बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और अन्य मामलों से ध्यान भटकाने के लिए केंद्र सरकार कॉमन सिविल कोड की बात का मुद्दा लेकर आई है. यूसीसी पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जो फैसला करेंगे, उन्हें मंजूर होगा.


'युवा नेतृत्व का गला घोंट रही कांग्रेस'


लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के यूसीसी पर यूटर्न के बाद भारतीय जनता पार्टी हमलावर हो गई है. हिमाचल बीजेपी के महामंत्री राकेश जमवाल ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने दबाव बनाकर विक्रमादित्य सिंह को अपने बयान से यू-टर्न लेने पर मजबूर किया. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार के युवा मंत्री लगातार सोशल मीडिया पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे. विक्रमादित्य सिंह लगातार केंद्र सरकार की ओर से प्रस्तावित यूसीसी पर अपना समर्थन भी दर्ज करवा रहे थे, लेकिन हैरानी की बात है कि अब युवा मंत्री ने अपने बयान से यू टर्न ले लिया है. राकेश जमवाल ने कहा कि इससे स्पष्ट होता है कि कांग्रेस आलाकमान अपने युवा नेता के विचारों का गला घोंटने की कोशिश कर रही है.


'डिवाइड एंड रूल पॉलिसी पर कांग्रेस'


हिमाचल बीजेपी महामंत्री राकेश जमवाल ने कहा कि कांग्रेस की बहुत पुरानी आदत है- फूट डालो और राजनीति करो. यह आज नहीं बल्कि देश की आजादी के बाद से लगातार जारी है. डिवाइड एंड रूल की पॉलिसी पर कांग्रेस नेता लंबे वक्त से काम कर रहे हैं. अल्पसंख्यकों के वोट बटोरने के लिए कांग्रेस निरंतर अलग-अलग हथकंडे अपनाते आई है. देश की राजनीति के इतिहास में इसका स्पष्ट उदाहरण भी देखने को मिलता है.


'देश को अंधकार में धकेल रहे कांग्रेस नेता'


राकेश जमवाल ने कहा कि कांग्रेस वोट के लालच में वास्तविक स्थिति से भागने का काम करती है. जिस तरह देश में वातावरण बन रहा है, उससे यह स्पष्ट है कि कांग्रेस विशेष अनुमति देकर ही विशेष समुदाय को इकट्ठा करने की कोशिश कर रही है. इससे भारत का भविष्य अंधकार की ओर दिखाई दे रहा है. राकेश जमवाल ने कहा कि कांग्रेस नेता भारत के भविष्य को अंधकार की तरफ धकेल रहे हैं.


'विपक्ष की आवाज न दबाएं कांग्रेस के नेता'


जमवाल ने कहा कि कांग्रेस नेता लगातार भाजपा पर प्रदेश का माहौल खराब करने के आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष का दायित्व है कि सरकार की नाकामियों को जनता के समक्ष लेकर आएं. अगर इससे सत्तारूढ़ नेता परेशान हैं, तो इसमें भारतीय जनता पार्टी कुछ कर नहीं सकती. विपक्ष निरंतर अपना काम करता रहेगा और जनता की आवाज बुलंद करता रहेगा. उन्होंने सत्तापक्ष कांग्रेस को हिदायत दी कि हिमाचल प्रदेश में विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश न की जाए.