Jairam Thakur Reaction On Union Budget 2023: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन (Nirmala Sitharaman) की तरफ से केंद्रीय बजट को पेश किए जाने के बाद इस पर पक्ष-विपक्ष की ओर से लगातार अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इस बजट को आत्मनिर्भर भारत की ओर सशक्त कदम करार दिया है. पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने सभी वर्गों को सशक्त बनाने और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए ऐतिहासिक और सराहनीय बजट पेश किया है.


जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार के इस बजट से भारत आर्थिक तौर पर मजबूती की ओर बढ़ेगा. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि निर्धन, ग्रामीण, मजदूर, मध्यम वर्ग किसान, कर्मचारी, महिला, बुजुर्गों और विद्यार्थियों को इस बजट में राहत देने का काम किया गया है. उन्होंने हिमाचल प्रदेश की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन का भी आभार व्यक्त किया.


'अंधेरे में चमकते सितारे की तरह है भारत की अर्थव्यवस्था'


नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय बजट में नए भारत की तस्वीर नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि युवाओं के रोजगार से लेकर बुजुर्गों के सम्मान के बारे में इस बजट में विजन नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व में भारत तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है. जहां पूरा विश्व आज आर्थिक मंदी की ओर जा रहा है. वहीं भारत इस अंधेरे में चमकते सितारे की तरह है.


जयराम ठाकुर बोले- भारत तेजी से बढ़ रहा आगे


जयराम ठाकुर ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है. भारत की अर्थव्यवस्था आज विश्व में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है. आने वाले वक्त में भारत और तेजी से इस दिशा में आगे बढ़ने का काम करेगा.


ये भी पढ़ें- Budget 2023 Reaction: हिमाचल के CM सुक्खू ने दी बजट पर प्रतिक्रिया, कहा- 'कर्ज में डूबे राज्यों को देना चाहिए था स्पेशल पैकेज'