'मोदी सरकार का बजट ऐतिहासिक, हर वर्ग का रखा गया ध्यान', हिमाचल बीजेपी ने की तारीफ
Budget 2025: केंद्र सरकार के बजट को लेकर हिमाचल बीजेपी नेताओं ने कहा है कि मोदी सरकार ने मध्यम वर्ग को लाभ पहुंचाया है. वहीं कांग्रेस ने इसे अवसरवादी बजट बताया है.

Union Budget 2025: मोदी सरकार 3.0 ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए संसद में बजट पेश कर दिया है. बजट में किसे कितना लाभ मिला, इसे लेकर देशभर में बहस छिड़ी हुई है. हिमाचल की कांग्रेस सरकार जहां बजट को केवल अवसरवादी बता रही है. वहीं, बीजेपी ने बजट को ऐतिहासिक बताया है.
हिमाचल बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी करण नंदा ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक बजट है. मध्यम वर्ग को बजट में बड़ा लाभ मिला है, इसलिए दुनिया भर में इस बजट की चर्चा हो रही है. उन्होंने कहा कि बजट का लाभ हिमाचल प्रदेश को भी होगा. हिमाचल बीजेपी मीडिया प्रभारी करन नंदा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार केंद्र की योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रही है. केंद्र की योजनाओं का निरंतर लाभ प्रदेश को मिलता रहेगा, लेकिन प्रदेश सरकार को सकारात्मक राजनीति करनी चाहिए.
मध्यमवर्गीय परिवारों को मिलेगा सीधा लाभ
नंदा ने कहा कि केंद्र सरकार ने संसद में बजट पेश किया है. इस बजट में मोदी सरकार के लक्ष्य विकसित भारत की छाप नजर आती है. बजट में मध्यमवर्गीय परिवारों को बड़ा लाभ दिया गया. इस फैसले से देश भर में 6 करोड़ लोगों को सीधा लाभ मिलेगा. वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी 6 लाख लोगों को इसका सीधा लाभ होगा. उन्होंने कहा कि टैक्स स्लैब में बदलाव से बड़ा वित्तीय लाभ लोगों को मिलने वाला है. ऐसे में यह बजट दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गया है.
हर वर्ग का रक्षा गया है ध्यान- नंदा
करन नंदा ने कहा कि बजट में सेवानिवृत्त कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले हुई. युवा वर्ग को भी स्टार्टअप योजना के तहत लाभ दिया गया. बजट में महिलाओं, किसानों और युवाओं समेत सभी वर्ग का ध्यान रखा गया है. बजट में वित्तीय सहायता बढ़ाई गई. रक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक बजट मिला. बजट में बीमा क्षेत्र और खिलौना उद्योग को बढ़ावा देने की बात कही गई. देश भर के मेडिकल कॉलेज में सीट बढ़ाने के साथ अटल लैब खोलने जैसे अहम फैसले लिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: पोंग डैम बना प्रवासी पक्षियों का स्वर्ग, इस साल विदेशी मेहमानों की संख्या में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी दर्ज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

