Himachal Monsoon Loss: हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. रेड अलर्ट के बीच प्रदेशभर में जमकर बारिश हुई. मॉनसून में हुई बारिश से अब तक हिमाचल प्रदेश सरकार को 365.35 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है. इनमें जल शक्ति विभाग को 127.20 करोड़ रुपए, लोक निर्माण विभाग को 204.04 करोड़ रुपए, बिजली विभाग को 0.92 करोड़ रुपए, बागवानी विभाग को 26.22 करोड़ रुपए और शहरी विकास विभाग को 0.38 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.


बारिश से हिमाचल प्रदेश सरकार को बड़ा नुकसान


हिमाचल प्रदेश में हो रही बारिश की घटनाओं के चलते अब तक 54 लोगों की जान जा चुकी है. बीते 24 घंटे में हुई बारिश की वजह से चार लोग लापता भी हुए हैं. इनमें एक सड़क दुर्घटना, डूबने से दो और अचानक आई बाढ़ से एक शख्स लापता है. प्रदेश भर में हुई अलग-अलग घटनाओं में 92 लोग घायल हुए हैं. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 46 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए और 108 को आंशिक तौर पर नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा सात दुकान और 99 पशु घर भी नुकसान की चपेट में आ गए. इसके अलावा अब तक 354 पशुओं की भी मौत हो चुकी है. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते प्रदेशभर की 1 हजार 694 पेयजल स्कीम प्रभावित हुई है और 312 सिंचाई योजनाओं पर भी असर पड़ा है.


गृह मंत्री अमित शाह ने CM सुक्खू से की बात


हिमाचल प्रदेश में हो रही बारिश की वजह से पैदा हुई गंभीर स्थिति के बाद केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने फोन पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से बात की. केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. केंद्रीय मंत्री ने हिमाचल प्रदेश के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के साथ भी फोन पर बात कर संभव मदद का आश्वासन दिया है.


आने वाले 24 घंटे भी पड़ सकते हैं भारी


आने वाले 24 घंटे भी हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. आने वाला यह वक्त भारी पड़ सकता है. ऐसे में मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के साथ स्थानीय प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है. स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने विंटर क्लोजिंग स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है. इसके अलावा लोगों से भी केवल बहुत जरूरी होने पर ही यात्रा करने की अपील की गई है. प्रदेश भर में हो रही बारिश की वजह से नदी-नालों का जलस्तर बढ़ा हुआ है. ऐसे में इसके आसपास जाना भी खतरे से खाली नहीं है.


ये भी पढ़ें: Himachal Weather News: हिमाचल प्रदेश में काल बनकर बरस रही बारिश, 736 सड़कें बंद, 1,743 जगह बिजली गुल