मल्लिकार्जुन खरगे के PM मोदी पर दिए बयान को लेकर विवाद, अनुराग ठाकुर बोले- ' वे कांग्रेस अध्यक्ष तो बन गए...'
Anurag Thakur News: अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए. कभी पीएम नरेंद्र मोदी को नीच, कभी मौत का सौदागर, कभी सांप, कभी बिच्छू, तो कभी प्रधानमंत्री के कब्र खोदने की बात की जाती है.
Anurag Thakur On Mallikarjun Kharge Statement: कांग्रेस (Congress) के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की ओर से कर्नाटक (Karnataka) के गुलबर्गा (Gulbarga) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर दिए गए बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शिमला (Shimla) में कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे अध्यक्ष तो बन गए हैं, लेकिन पोस्टर में सिर्फ गांधी परिवार ही नजर आता है. ऐसे मल्लिकार्जुन खरगे आगे दिखने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को अपमानित करने की कोशिश कर रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को शर्म आनी चाहिए. कभी पीएम नरेंद्र मोदी को नीच, कभी मौत का सौदागर, कभी सांप, कभी बिच्छू, तो कभी प्रधानमंत्री के कब्र खोदने की बात की जाती है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जो सोच रही है, उसका भी वही हश्र होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विश्व के नेता हैं. विश्व भर में पीएम मोदी की पहचान है.
'चुनाव हार-हार कर परेशान है कांग्रेस'
अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि लगातार तीन सालों से प्रधानमंत्री को सबसे लोकप्रिय नेता की उपाधि मिल रही है, लेकिन कांग्रेस के नेता इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता भारत के बाहर जाकर लोकतंत्र के खिलाफ षडयंत्र रचने का काम करते हैं. कांग्रेस लगातार हो रही हार से परेशान आ चुकी है. अब कांग्रेस ऐसे तड़पती है, जैसे बिना पानी के मछली.
मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर क्या बयान दिया?
गौरतलब है कि कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रचार अभियान के तहत गडग जिले के रोन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "गलती मत कीजिए. मोदी जहरीले सांप की तरह हैं. अगर आप कहते हैं कि वह जहरीले नहीं हैं तो छूकर देखिए, पता चल जाएगा. अगर आप छूएंगे तो मर जाएंगे." खरगे ने लोगों से कहा, "अगर आपको लगता है कि नहीं, नहीं, यह जहर नहीं है, क्योंकि मोदी ने इसे दिया है, सज्जन प्रधानमंत्री ने दिया है तो इसे चाटकर देखिए. अगर आप इस जहर को चाटेंगे तो हमेशा के लिए सो जाएंगे."
ये भी पढ़ें- Shimla: शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री का बड़ा दावा- 'बीजेपी पहले ही...'