Himachal Politics: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का कांग्रेस पर निशाना, कहा- उनके पास ऐसा नेता ही नहीं जो जीत दिलवा सके
अनुराग ठाकुर हिमाचल दौरे पर हैं. यहां उन्होंने एक राष्ट्र, एक चुनाव को देश की जरूरत बताया. अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के पास शायद ऐसा नेता ही नहीं है, जो इन्हें जीत दिलवा सके.
Himachal Pradesh News: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं. अनुराग ठाकुर ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के जन्मदिन के मौके पर आयोजित सेवा पखवाड़े पर शिमला के दीनदयाल उपाध्याय क्षेत्रीय अस्पताल में पहुंचकर मरीजों के साथ मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना. साथ ही भारतीय जनता युवा मोर्चा को ओर से आयोजित कार्यक्रम में मरीज और उनके तीमारदारों को फल भी वितरित किए. उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन के मौके पर बधाई दी.
I.N.D.I.A गठबंधन पर निशाना
इस दौरान मीडिया के साथ बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने I.N.D.I.A गठबंधन पर भी जमकर निशाना साधा. हाल ही में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के संविधान पर हमले वाले बयान पर पलटवार करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि, उन्हें यह देखना चाहिए कि तमिलनाडु में कांग्रेस और उसके सहयोगी क्या कर रहे हैं? कैसे इंडिया गठबंधन में शामिल नेता संविधान और सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस विपक्षी गठबंधन के नेता संविधान की मर्यादाओं को तार-तार करने में लगे हैं.
https://twitter.com/ANI/status/1703280067126931904?t=sU5VGRLJn0QqPQw97B8OQg&s=19
'कांग्रेस के पास ऐसा नेता ही नहीं, जो जीत दिलवा सके'
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि, 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' देश की जरूरत है. उन्होंने कहा कि क्या कांग्रेस के नेता यह नहीं चाहते कि देश का समय बचे? क्या वे नहीं चाहते कि नेताओं और अधिकारियों का समय बचे और इस समय का इस्तेमाल राष्ट्र निर्माण में हो सके. अनुराग ठाकुर ने कहा कि 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' के लाभ ही लाभ हैं. शायद कांग्रेस के पास ऐसा नेता नहीं है, जो इन्हें जीत दिलवाने का दम रखे. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि विपक्षी गठबंधन की चार बैठक होने के बाद भी न तो अब तक चेहरा मिला है और न ही संयोजक. यूपीए के दौरान कांग्रेस पार्टी इतनी बदनाम हो गई कि अब नया चोला पहनकर नाम बदल रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ चोला बदला है. इसका चाल और चरित्र पुराना ही है.
'चोर चोर मौसेरे भाई, एक-दूसरे की पीठ बजाई'
विपक्षी गठबंधन की सीट शेयरिंग पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस घमंडिया गठबंधन में बर्तन बजाने की आवाज शुरू हो चुकी है. उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन की न तो विचारधारा मिलती है और न ही इनके पास कोई विजन है. उन्होंने कहा कि पंजाब और हरियाणा में बर्तन बजाने शुरू हो चुके हैं. आने वाला वक्त बताएगा कि इस गठबंधन का क्या होगा? उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर तंज करते हुए कहा- 'चोर-चोर मौसेरे भाई, एक-दूसरे की पीठ बजाई'. उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन के पास देश के लिए कोई विजन नहीं है और जनता इस बात को भली-भांति जानती है.