Himachal Pradesh News: भारत सरकार में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं. अपने हिमाचल दौरे पर केंद्रीय मंत्री ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) की नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह हिमाचल का दुर्भाग्य है कि जब से कांग्रेस सरकार सत्ता में आई है, तब से झोली फैलाकर चली हुई है. प्रदेश में आपदा तो अब आई, लेकिन कांग्रेस तो पहले से ही ऐसा करती आ रही है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि इससे पहले पांच साल जयराम सरकार ने शानदार काम किया. प्रदेश में कहने को तो सुख की सरकार आई, लेकिन हर बार खजाना खाली होने की ही दुहाई दी जा रही है. विकास कार्यों के लिए कांग्रेस सरकार के पास पैसा ही नहीं है.


'एहसान नहीं मानना, तो अपमान न करें'


केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि, केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश की खुले दिल से मदद कर रही है. अब तक हिमाचल को स्टेट डिजास्टर रिलीफ फंड के तहत 862 करोड़ रुपये की राशि दी जा चुकी है. यदि ऐसा नहीं हुआ, तो कांग्रेस के नेता सामने आकर इस बात से इनकार करें. अनुराग ठाकुर ने कहा कि इसके अलावा भी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 2 हजार 700 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत हुई है. मनरेगा में भी काम करने के लिए केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार को नियमों में छूट दी है. केंद्र सरकार खुलकर हिमाचल की मदद कर रही है, लेकिन बावजूद इसके कांग्रेस सरकार केंद्र का अपमान करने में लगी है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि यदि कांग्रेस को केंद्र सरकार का एहसान नहीं मानना है, तो कम से कम अपमान तो नहीं करना चाहिए.


देने वाली नहीं, छीनने वाली है कांग्रेस- अनुराग


हिमाचल प्रदेश में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि साल 2004 से लेकर साल 2009 तक जब यूपीए-1 की सरकार थी, तब साल 2008 में सरकार ने क्या निर्णय लिया था? इसे कांग्रेस के लोगों को पढ़ने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की इसी सरकार ने हिमाचल प्रदेश के विशेष राज्य का दर्जा भी छीना. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देने वाली, नहीं बल्कि छीनने वाली है.


विपक्षी गठबंधन पर भी साधा निशाना


विपक्ष के इंडि गठबंधन (I.N.D.I.A ALLIANCE) पर उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि यह गठबंधन संविधान को तार-तार करने वाला है. इस गठबंधन के नेता मीडिया की आवाज दबाने की कोशिश करते हैं और सनातन धर्म का अपमान करने का काम करते हैं. ऐसा गठबंधन जनता को स्वीकार नहीं है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि विपक्ष ने सिर्फ चोला बदला है. अपना चाल और चरित्र नहीं बदला है.




Himachal Disaster: आपदा के बीच CM सुक्खू ने पेश की मिसाल, अपने सभी निजी बैंक खाते से दान की 51 लाख रुपए की राशि