Himachal Politics: 'जहां कांग्रेस आई, वहां भ्रष्टाचार लाई', हमीरपुर में बोले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
Anurag Thakur News: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि न तो गारंटी हिमाचल प्रदेश में पूरी हुई और न ही कर्नाटक में. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित प्रदेशों में बड़े-बड़े घोटाले हुए हैं.
Himachal News: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर अपने गृह लोकसभा क्षेत्र हमीरपुर के प्रवास पर हैं. हमीरपुर में मीडिया के साथ बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जहां-जहां कांग्रेस की सरकार आती है, वहां-वहां भ्रष्टाचार होता है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने जनता से बड़े-बड़े वादे किए. अब जनता को देना तो दूर, सरकार वापस लेने पर आ गई है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में उन्हें बतौर स्टार प्रचारक जाने का मौका मिला. वे छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना प्रचार के लिए गए. तीनों राज्यों में लोग पूछ रहे थे कि क्या हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की गारंटी पूरी हुई? अनुराग ठाकुर ने कहा कि न तो गारंटी हिमाचल प्रदेश में पूरी हुई और न ही कर्नाटक में. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित प्रदेशों में बड़े-बड़े घोटाले हुए हैं. अनुराग ठाकुर ने छत्तीसगढ़ के महादेव एप घोटाले का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि इस घोटाले में मुख्यमंत्री को 508 करोड़ रुपए की रिश्वत दी गई.
‘देश को मिला सशक्त नेतृत्व’
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा सशक्त नेतृत्व मिला है. पूरा विश्व भारत की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रहा है. नौ साल पहले के भारत और आज के भारत में बड़ा अंतर नजर आता है. ग्राउंड जीरो पर लोगों को विकास नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आई आपदा के दौरान भी केंद्र ने राज्य सरकार की भरपूर मदद की. छोटे से पहाड़ी राज्य को 20 हजार घरों की स्वीकृति, सड़क के लिए 2 हजार 700 करोड़ रुपए और 862 करोड़ रुपए की अतिरिक्त मदद की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता से झूठ बोल रही है. कांग्रेस का काम ही लोगों को गुमराह करना है.
यह भी पढ़ें: Diwali 2023: हिमाचल के CM सुक्खू ने दी दीपावली की बधाई, बोले- '10 साल में प्रदेश को बना देंगे नंबर-1'