Himachal News: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर अपने गृह लोकसभा क्षेत्र हमीरपुर पहुंचे. मीडिया से बातचीत के दौरान ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि आज का भारत नया भारत है. यह हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठता. उन्होंने कहा कि जब भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हुए सर्जिकल स्ट्राइक की, तो पाकिस्तान से ज्यादा पीड़ा कांग्रेस पार्टी को हुई. उन्होंने कहा कि कभी कांग्रेस ने सर्जिकल स्ट्राइक करने के लिए मना किया, तो कभी सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे.


कांग्रेस पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का जोरदार हमला
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा ने कांग्रेस पार्टी से सवाल पूछा कि क्या 26/11 के हमले की तरह सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठे रहती? उन्होंने कहा कि आज भारत हर बात का माकूल जवाब देता है. चीन को भी भारतीय सेना ने डोकलाम में करारा जवाब दिया. अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को बताना चाहिए कि उनके नेता बंद कमरे में चीन के अधिकारियों के साथ क्या कर रहे थे? राजीव गांधी फाउंडेशन में चीन का धन क्यों आया और कहां इस्तेमाल हुआ? उन्होंने कहा कि आज इन सब बातों का जवाब देश जानना चाहता है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि जब सर्जिकल स्ट्राइक हुई, तो पाकिस्तान से भी ज्यादा दर्द कांग्रेस पार्टी को हुआ.


जाति आधारित जनगणना पर भी बोले अनुराग ठाकुर
वहीं, कांग्रेस की ओर से जाति आधारित जनगणना को लेकर ससीडब्ल्यूसी में पास हुए प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि क्या गरीब की कोई जाति होती है? गरीब को तो गरीबी से बाहर निकालने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बेहतरीन काम कर रही है और पिछले पांच सालों में 13.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आई हैं. यह अपने आप में ऐतिहासिक है. उन्होंने कहा कि आज देश में गरीब कल्याण के लिए काम हो रहा है और कांग्रेस गरीबों को गरीबी में धकेलना की कोशिश में लगी हुई है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हमीरपुर में आयोजित मेरी माटी मेरा देश के तहत कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे.


30 अक्टूबर को आजादी के अमृत महोत्सव का समापन
अनुराग ठाकुर ने कहा कि 'मेरी माटी-मेरा देश' कार्यक्रम के माध्यम से हर परिवार, हर व्यक्ति, हर नागरिक, हर बच्चा भारत को एक महान राष्ट्र बनाने में योगदान दे सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम के माध्यम से भूले हुए स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने की एक नई दृष्टि दी है. स्वतंत्रता सेनानियों ने इसके लिए बलिदान दिया है. अपने देश को विकसित भारत बनाने के लिए सभी को योगदान देना होगा. अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश ग़ुलामी की मानसिकता से अब बाहर आ रहा है. 'मेरी माटी, मेरा देश' आजादी के अमृत महोत्सव का अंतिम कार्यक्रम है. इसके तहत देश के साढ़े छह लाख गांवो में अमृत कलश यात्रा निकाली जाएगी. 30 करोड़ घरों से मिट्टी ली जाएगी. हर गांव में अमृत वाटिका बनेगी. हर गांव की मिट्टी को ब्लॉक स्तर से होते हुए देश की राजधानी लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसी कार्यक्रम के साथ देश में चल रहे आजादी अमृत महोत्सव का भी समापन होगा.


यह भी पढ़ें: Caste Census In India: जाति जनगणना पर पूर्व मुख्यमंत्री के निशाने पर कांग्रेस, जयराम ठाकुर बोले- ‘सिर्फ राजनीतिक लाभ लेने के लिए...'