Weather Update Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में 23 नवंबर तक मौसम साफ बने रहने का अनुमान है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, प्रदेश के सभी जिलों में मौसम साफ बना रहेगा. हालांकि, 19 नवंबर से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, लेकिन यह पश्चिमी विक्षोभ कमजोर है. ऐसे में इसका ज्यादा असर मौसम पर नहीं होगा. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद मौसम में हल्का बदलाव आ सकता है.


शिमला में 19.6 डिग्री अधिकतम तापमान 


शुक्रवार को केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 0.9 डिग्री रिकार्ड किया गया, जबकि राजधानी शिमला में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रहा. सबसे ज्यादा तापमान जिला ऊना में दर्ज किया गया. यहां 28.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, जबकि शिमला में 19.6 डिग्री अधिकतम तापमान रिकॉर्ड हुआ.


मैदानी इलाकों की रातें शिमला से भी ज्यादा सर्द


मैदानी इलाकों में शिमला से भी कम तापमान दर्ज किया जा रहा है. इससे मैदानी इलाकों की रातें शिमला से भी ज्यादा सर्द हैं. शिमला में जहां न्यूनतम तापमान 9 डिग्री है. वहीं, ऊना में न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री रहा. इसके अलावा सुंदरनगर में 7.2 डिग्री, पालमपुर में 8.5 डिग्री, सोलन में 7.3 डिग्री और मंडी में 7.5 डिग्री न्यूनतम तापमान है. वहीं, समदो में 1.4, सराहन में छह, नारकंडा में 4.9, भरमौर में 7.7, कुफरी में 7.1, चंबा में 7.6, भुंतर में 6.2, कल्पा में 2.4 और मनाली में 4.4 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.


मनाली पर्यटन कारोबाद चमर पर


बता दें कि 17 नवंबर 2023 को हिमाचल के रोहतांग दर्रा में बर्फबारी हुई थी. बर्फवारी की वजह से मनाली के पर्यटन कारोबार में जान फूंक दी है. दिवाली के बाद हिमाचल पहुंचने वाले पर्यटकों की संंख्या में आंकड़ा दोगुना से अधिक बढ़ गया है. शिमला  प्रशासन ने फिलहाल रोहतांग दर्रा खुला रखने का फैसला लिया है. जबकि हर साल 15 नवंबर के बाद दर्रा पर्यटकों के लिए बन्द किया जाता है. लेकिन इस बार मौसम अनुकूल रहने और सड़क बेहतर बनने से दर्रा खुला रखा गया है. 


IND vs AUS Final: शिमला टाउन हॉल के बाहर लगेगी मेगा स्क्रीन, क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल का लुत्फ उठा सकेंगे फैन्स