हिमाचल के मंत्री पद से इस्तीफे के बाद क्या BJP में शामिल होंगे विक्रमादित्य सिंह? खुद दिया जवाब
Vikramaditya Singh News: कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने बुधवार को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने सीएम सुक्खू की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए और कहा कि विधायकों की अनदेखी हुई.
Himachal Pradesh News: हिमाचल में कांग्रेस की कलह तब खुलकर और सामने आ गई जब विक्रमादित्य सिंह ने मंत्री पद छोड़ने का एलान कर दिया. इसके बाद से उनको लेकर तरह तरह के कयास लगाए जाने लगे. चर्चा ये भी होने लगी कि क्या वो बीजेपी में जाएंगे. अब इस सवाल का उन्होंने खुद जवाब दिया है. जब उनसे मीडिया ने पूछा कि क्या वो भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करेंगे, इस पर उन्होंने कहा कि फिलहाल ऐसा कुछ नहीं है.
मैं जो कहता हूं बेबाक तरीके से कहता हूं- विक्रमादित्य
कैबिनेट से इस्तीफा देने वाले कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने बीजेपी ज्वाइन करने की अटकलों पर कहा, ''ऐसा कुछ नहीं है. यह अफवाहों का बाजार होता है. मैं सच बोलता हूं. मैं साफ तरीके से बोलता हूं.'' विक्रमादित्य सिंह ने आगे कहा कि ''मैं जो कहता हूं वह बेबाक तरीके से कहता हूं.मैंने जो भी कहा है वह तथ्यों और परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर कहा है. आगे भी अपनी बात मजबूती से रखेंगे. जो भी बात है मैंने साफ तरीके से कही है. मैंने घुमाफिरा कर कुछ नहीं कहा है.''
#WATCH | Himachal Pradesh: On the question of joining BJP, Congress leader Vikramaditya Singh said, 'There is nothing like this..."
— ANI (@ANI) February 28, 2024
He further says, "Whatever I say, it is always based on facts and circumstantial evidence. Congress government headed by CM Sukhvinder Singh Sukhu… pic.twitter.com/i2cee2lMsT
क्या कांग्रेस की सरकार गिर जाएगी?
विक्रमादित्य सिंह ने अपने पिता वीरभद्र सिंह के स्टैचू के लिए जगह न देने का मुद्दा उठाया था. जब पत्रकारों ने उनसे नाराजगी की वजह पूछी तो उन्होंने कहा कि यह केवल एक उदाहरण था जो होना चाहिए था, उसमें कमी हुई है जिसको मैंने जगजाहिर किया है. उसमें सुधार किया जाएगा. क्या कांग्रेस के पास बहुमत है या यह किसी भी समय गिर सकती है? इस सवाल पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आज बजट और फाइनेंस बिल पास हो गया है. और आगे भी जो आता है उसका सामना सरकार करेगी.
हिमाचल में सुक्खू सरकार बची है या कांग्रेस सरकार, इस सवाल के जवाब में विक्रमादित्य सिंह ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "सरकार तो माननीय मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में है. कांग्रेस की सरकार है जिसका नेतृत्व सुखविंदर सिंह सुक्खू कर रहे हैं."