Kangana Ranaut On Farmers: कंगना रनौत पर भड़के विक्रमादित्य सिंह, कहा- 'बयान का असर न सिर्फ भारत में होगा, बल्कि...'
Kangana Ranaut Latest Statement: विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत पर निशाना साधा और किसानों पर दिए उनके बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. कंगना के बयान से बीजेपी पहले ही किनारा कर चुकी है.
Kangana Ranaut Statement: हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सांसद कंगना रनौत के बयान पर देशभर में खूब विवाद हो रहा है. भारतीय जनता पार्टी कंगना रनौत के बयान से खुद को अलग कर चुकी है. साथ ही कंगना रनौत को भविष्य में इस तरह के बयान न देने की भी सलाह दी जा चुकी है.
अब हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. यही नहीं, विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत मानसिक दिवालियापन का शिकार है.
विदेश मंत्रालय को देना चाहिए सष्टीकरण
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा, ''उनका बयान मजाक का केंद्र बन चुका है. इस सबके बीच विदेश मंत्रालय को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या मोदी सरकार की विदेश नीति इतनी कमजोर है, जिसकी वजह से चीन और अमेरिका जैसे देश भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप कर रहे हैं.''
हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. यही नहीं, विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत मानसिक दिवालियापन का शिकार है. @ABPNews #HimachalPradesh #KanganaRanaut pic.twitter.com/UXbZP7I5TB
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) August 27, 2024
उन्होंने कहा कि कंगना रनौत एक चुनी हुई प्रतिनिधि हैं और उन्हें सोच समझकर बयान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस बयान का असर न सिर्फ भारत में होगा, बल्कि विदेश नीति पर भी इसका असर पड़ेगा.
विक्रमादित्य ने कंगन से मांगा श्वेत पत्र
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कंगना रनौत को मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता ने चुना है. अब तक वह हर इलाके में जा भी नहीं सकी हैं. मंडी संसदीय क्षेत्र में आई आपदा के बाद भी वह सिर्फ एक दिन यहां तूफानी दौरा करने के लिए आई.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कंगना रनौत को एक श्वेत पत्र जारी करना चाहिए और यह बताना चाहिए कि वह केंद्र सरकार से हिमाचल प्रदेश के लिए कितनी मदद लाई हैं. विशेषकर उन्हें यह बताना चाहिए कि वह मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए कितनी मदद लाई हैं. बता दें कि मंडी सीट पर कंगना रनौत ने विक्रमादित्य सिंह को हराया था.
Shimla: क्या हम आपदा का इंतजार कर रहे हैं? पहाड़ियों के धंसने पर पर्यावरणविद टिकेन्द्र पंवार का सवाल