Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव 1 जून को होने हैं. मंडी संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी ने कंगना रनौत को अपना प्रत्याशी बनाया है.
कंगना रनौत के प्रत्याशी बनने के बाद से ही हिमाचल प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है. कांग्रेस के नेता लगातार कंगना रनौत पर हमला साध रहे हैं. लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने एक बार फिर कंगना रनौत की उम्मीदवारी को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं.
विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत को बताया अपनी बड़ी बहन
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि कंगना रनौत हमारी बड़ी बहन हैं और मैं उनका सम्मान करता हूं, लेकिन चुनाव में उनसे यह पूछा जाएगा कि सदी की सबसे बड़ी आपदा के दौरान वे कहां थीं? क्या वे एक भी बार प्रभावितों से मुलाकात करने के लिए आई थीं? बेटी सिर्फ चुनाव के वक्त ही बेटी नहीं होती.
कंगना रनौत को इन बातों का जवाब देना होगा. विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत की टिप्पणी को भी गलत बताया. उन्होंने कहा कि इसे लेकर पहले ही सफाई दे चुकी हैं, लेकिन किसी भी महिला शक्ति पर ऐसी टिप्पणी गलत है.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि अगर आने वाले वक्त में भी कंगना रनौत पर कोई गलत टिप्पणी करेगा, तो विक्रमादित्य सिंह सबसे पहले शख्स होंगे जो इसका विरोध करेंगे.
कांग्रेस मजबूती से लड़ेगी चुनाव- विक्रमादित्य सिंह
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भारतीय जनता पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक वॉशिंग मशीन की तरह काम कर रही है. कोई भी नेता जब भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाता है, तब वह पूरी तरीके से साफ छवि वाला बन जाता है. अगले ही दिन उसके सभी केस भी खत्म कर दिए जाते हैं. विक्रमादित्य सिंह ने दावा किया कि कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ लोकसभा चुनाव लड़ेगी.
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीट के साथ सभी छह उपचुनाव में कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ने वाली है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल प्रदेश की सियासत में जो कुछ किया, उसका जवाब जनता आने वाले चुनाव में देगी.
इसे भी पढ़ें: Himachal Pradesh: विधानसभा परिसर में धरने पर बैठे तीनों निर्दलीय विधायक, बोले- 'इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ तो...'