Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने खटनोल में आयोजित समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस दौरान कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने लगभग 10 करोड़ रूपये की विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए. उन्होंने राजकीय प्राथमिक पाठशाला सनाहू के लोकार्पण के साथ-साथ ही कई परियोजनाओं के शिलान्यास किए.
इसमें नाबार्ड के तहत खटनोल से दांदी बाग संपर्क मार्ग, जवाहर नगर से सनाहू शैलटी संपर्क मार्ग, पशु चिकित्शाल्य भवन देवला, सामुदायिक भवन बाग जरोला और ग्राम पंचायत खटनोल शामिल है. लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार हिमाचल के हर कोने में संतुलित और समान विकास सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) के नेतृत्व में प्रदेश सरकार विकास और उन्नति के नए आयाम स्थापित करेगी.
नंबर वन बनेगा शिमला ग्रामीण क्षेत्र
उन्होंने कहा "प्रदेश सरकार दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सब के सहयोग से विकास कार्यों को गति दे रही है. साथ ही पहले से चल रही परियोजनाओं में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए उन्हें जल्द पूर्ण करने के प्रयास किए जा रहे हैं." लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र शिमला ग्रामीण को प्रदेश भर में नंबर वन बनाने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि प्रदेश में रोड नेटवर्क को विस्तार देने के लिए प्रदेश सरकार आवश्यक कदम उठा रही है. इसी दिशा में लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रदेश की सड़कों को दुरुस्त किया जा रहा है.
कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेल अधोसंरचना को विकसित किया जाएगा. इसी के दृष्टिगत आगामी तीन-चार महीने में प्रदेश स्तर पर ग्रामीण ओलिंपियाड का आयोजन किया जाएगा. इसमें सभी परंपरागत खेल स्पर्धाओं को शामिल किया जाएगा. इसके अलावा प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए विशेष कदम उठाए जाएंगे, ताकि प्रदेश के हर कोने में खेल प्रतिभाओं को आगे का मौका मिले.
इलाके के लिए बड़ी घोषणा
इस दौरान लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने ग्राम पंचायत खटनोल, देओला और मझीवर के लिए पांच लाख प्रति पंचायत के हिसाब से कुल 15 लाख रुपये विभिन्न योजनाओं के लिए देने की घोषणा की. इसके अलावा उन्होंने खटनोल से कमरानल और खटनोल से गांव दलाना मार्ग के निर्माण की घोषणा की. साथ ही उन्होंने खटनोल में कोआपरेटिव बैंक खोलने की भी घोषणा की.
उन्होंने जवाहानगर में लोक निर्माण का विश्राम गृह खोलने की भी घोषणा की. उन्होंने तीन ग्राम पंचायतों के लिए चौथा परगना में खेल मैदान बनाने के लिए 15 लाख रुपये देने की भी घोषणा की. उन्होंने धामी में कुश्ती दंगल मेला के आयोजकों को 21 लाख रुपयो देने की भी घोषणा की.