Lok Sabha Elections: जुबानी जंग तेज, कंगना रनौत पर विक्रमादित्य सिंह बोले- 'दाल नहीं गलने वाली'
Vikramaditya Singh on Kangana Ranaut: हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हमको सबको साथ लेकर चलना है. चाहे वो महिलाएं हैं, बुजुर्ग हैं या कर्मचारी हैं, चाहे युवा हैं.
![Lok Sabha Elections: जुबानी जंग तेज, कंगना रनौत पर विक्रमादित्य सिंह बोले- 'दाल नहीं गलने वाली' Vikramaditya Singh Congress Himachal Minister on Kangana Ranauts Statement BJP Candidate From Mandi Lok Sabha Elections Lok Sabha Elections: जुबानी जंग तेज, कंगना रनौत पर विक्रमादित्य सिंह बोले- 'दाल नहीं गलने वाली'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/29/449662257f72949b8436edf86f0051ed1709189363049367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने शुक्रवार (12 अप्रैल) को एक बार फिर से मंडी से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत के बयान पर पलटवार किया है. हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "मैं उनका बहुत मान सम्मान करता हूं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि बीजेपी से कौन उम्मीदवार है? हम बीजेपी की ताकत के खिलाफ लड़ रहे हैं.''
कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने आगे कहा, ''केंद्र सरकार का रवैया हिमाचल प्रदेश के लिए सही नहीं रहा है. जब राज्य के लोगों को सबसे ज्यादा जरूरत थी. हिमाचल में करीब 350 लोगों की जान चली गई और लाखों करोड़ रुपये का नुकसान प्रदेश को हुआ. करीब 12 हजार करोड़ रुपये की सहयोग राशि हमने केंद्र सरकार से मांगी है, जो आज तक हिमाचल को नहीं मिली है.
विक्रमादित्य सिंह का कंगना रनौत पर पलटवार
हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने आगे कहा, ''आज मैं समझता हूं कि जो इनके प्रतिनिधि चुनाव में वोट मांगने के लिए आ रहे हैं, वो किस मुंह से समर्थन मांगने के लिए आ रहे हैं. इसके ऊपर उन्हें आत्मचिंतन करने की जरूरत है. जिस तरीके की भाषा शैली का वो इस्तेमाल कर रही हैं वो सोने के ऊपर सुहागा है. मैं समझता हूं कि ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. राज्य की समृद्ध संस्कृति और परंपरा के खिलाफ है, जो एक देवभूमि है.
कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने आगे कहा, ''हिमचाल प्रदेश को देवी देवताओं के नाम से न केवल सिर्फ देश में बल्कि पूरी दुनिया में जाना जाता है. वहां पर मनाली में आकर इस तरीके की भाषा का किसी भी व्यक्ति के प्रति इस्तेमाल करना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि यह महिलाओं के लिए समय है और हमें उन्हें सशक्त बनाने की जरूरत है, वह भूल गई हैं कि मंडी से मौजूदा जो सांसद हैं वो एक महिला हैं. जिन्हें वहां के लोगों ने बहुत ही विषम परिस्थितियों में तीसरी बार जीताकर संसद में भेजा है. इसलिए सिर्फ महिलाओं की बात करके दाल गलने वाली नहीं है.''
जयराम ठाकुर पर विक्रमादित्य सिंह का हमला
हिमाचल प्रदेश सरकार में विक्रमादित्य सिंह ने ये भी कहा, ''हमको सबको साथ लेकर चलना है. चाहे वो महिलाएं हैं, बुजुर्ग हैं या कर्मचारी हैं, चाहे युवा हैं. हम हर वर्ग को साथ लेकर चलेंगे. कर्मचारियों की वो आज बात कर रही थीं. ओपीएस, पेंशन की वो बात कर रही थीं. हमने प्रदेश के अंदर उसे लागू किया. पहली कैबिनेट सरकार में उसको लागू किया. हिमाचल के अंदर अगर कोई सबसे बड़ा महिला विरोधी है तो वो जयराम ठाकुर जी हैं. महिलाओं को कोई सहयोग प्रदेश सरकार देने की कोशिश कर रही है तो उसे रोकने का काम जयराम ठाकुर जी कर रहे हैं. इसकी जवाबदेही कंगना रनौत और जयराम ठाकुर को प्रदेश की जनता को देनी पड़ेगी''.
हम जीतने के लिए चुनाव लड़ेंगे- विक्रमादित्य
हिमाचल प्रदेश सरकार में विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि बहुत जल्दी हम मजबूती के साथ प्रचार अभियान में उतरेंगे. जैसे ही हमारे टिकट फाइनल हो जाते हैं. कल इसे लेकर दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व की बैठक है. उसके बाद बात फाइनल होने पर हम मजबूती के साथ उतरेंगे. सारे हमारे कैंडिडेट्स चाहे वो लोकसभा के हैं या विधानसभा के हैं. मुख्यमंत्री और केंद्रीय नेतृत्व के नेता प्रचार में उतरेंगे और चुनाव को जीतने के लिए ही चुनाव लड़ा जाएगा.
ये भी पढ़ें: मंडी सीट पर आसान नहीं कंगना रनौत की राह, जानें कैसे बढ़ी BJP प्रत्याशी की मुश्किलें?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)