Vikramaditya Singh on Kangana Ranaut: हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने गुरुवार (11 अप्रैल) को मंडी से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत पर पलटवार किया है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ''आज मंडी से बीजेपी की उम्मीदवार कंगना रनौत मनाली में थीं और उन्होंने कार्यक्रम में हमारे लिए, कांग्रेस पार्टी के लिए और हिमाचल प्रदेश के लिए जिस भाषा का इस्तेमाल किया. खासकर हमारे लिए, कांग्रेस पार्टी के लिए, हिमाचल प्रदेश के लिए. उसके लिए मैं उनका कोटि कोटि नमन करता हूं.''


कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने कहा, ''आज तक इस तरह की हिमाचल जैसी पवित्र भूमि पर ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं किया गया है. खैर मैं ये कहना चाहता हूं कि वो जिस मनाली के मंच पर थीं, उन्हें ऐसी भाषा का प्रयोग करने के बजाय मनाली के मुद्दों पर बात करनी चाहिए थी."


विक्रमादित्य सिंह का कंगना पर तंज


प्रतीभा सिंह के बेटे और हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत को नसीहत देते हुए आगे कहा, ''आपको याद है कि कुछ ही महीनों पहले सदी की सबसे बड़ी आपदा मनाली में आई, मंडी में आई. आप कहती हैं कि मेरा घर मनाली के अंदर है. मैं मनालीवासी हूं. क्या आप आपदा के समय में एक दिन भी मनाली में गई थीं? हम आपदा के समय में चाहे आपका आलू ग्राउंड हो वहां पर उपस्थित रहे. ब्रिज को रिस्टोर करवाया. हम दिल्ली में जाकर केंद्रीय मंत्रियों से मिले.''






उन्होंने कहा कि हम केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी को हिमाचल में लेकर आए. उन्हें मनाली लेकर आए और उन्हें ग्राउंड जीरो की स्थिति से अवगत करवाया. मुख्यमंत्री जी ने उन्हें प्रदेश की स्थिति से अवगत करवाया. इसलिए आप इन तथ्यों पर बात करें तो अच्छा होता. 


'आप क्या खाते-पीते हैं, ये हिमाचल के मुद्दे नहीं'


कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने ये भी कहा, ''हम आपका बहुत मान-सम्मान करते हैं लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि हिमाचल के लोगों को आप क्या खाते-पीते हैं, इससे कोई लेना-देना नहीं है. ये हिमाचल प्रदेश के मुद्दे नहीं हैं. मेरा आपसे निवदेन रहेगा कि मंडी उम्मीदवार के तौर पर आपको मुद्दों पर बात करनी चाहिए. आपका क्या विजन है. आप मंडी संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए क्या करना चाहती हैं. आपने आपदा के समय में क्या किया? आगे आने वाले समय में आपकी भूमिका क्या रहेगी? कितना सहयोग आपने पहले दिया. इन सब पर आप करें तो बेहतर है." 


बिना मतलब की बातों पर फोकस न रखें- विक्रमादित्य सिंह


हिमाचल सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आगे कहा, ''बिना मतलब की बातें, जिनका प्रदेश के लोगों के साथ कोई सरोकार नहीं है. इस तरह की बात करके आप जनता का समय व्यर्थ कर रही हैं. खासकर भगवान श्रीराम से प्रार्थना करता हूं कि वो आपको सद्बुद्धि दें. सही मुद्दे, जो हिमाचल से संबंधित हैं, उस क्षेत्र के लोगों के मुद्दे हैं. कुल्लू, मनाली, मंडी सदर जैसे इलाकों के मुद्दों को आपको उठाना चाहिए. कांग्रेस भी आने वाले समय में इन मुद्दों को उठाएगी. बिना मतलब की बातों पर फोकस न रखें. ये हिमाचल के भविष्य के लिए अच्छा रहेगा. आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं. आप मंच पर इसी तरीके की शब्दावली का प्रयोग करते रहें. जय हिंद, जय हिमाचल, जय श्रीराम.''


ये भी पढ़ें:


Himachal Lok Sabha Election 2024: विक्रमादित्य सिंह कहां से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव? शिमला से विनोद सुल्तानपुरी का नाम लगभग तय!