Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट सुर्खियों में बनी हुई है. मंडी लोकसभा सीट से हिमाचल के PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने को तैयार नजर आ रहे हैं. विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) मंडी से बीजेपी उम्मीदवार अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरने को राजी हैं. बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी कंगना रनौत के सामने युवा चेहरे विक्रमादित्य सिंह पर दांव खेल सकती है. 


दिल्ली से लौटने के बाद शिमला में पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस नेता और मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा, ''वह आलाकमान के हर आदेश का पालन करेंगे. पहले भी उनके पिता-माता मंडी से सांसद रहे है. प्रतिभा सिंह भी तीसरी बार मंडी से सांसद हैं. मंडी की जनता उनके साथ जुड़ी है.'


कंगना रनौत का मंडी से हारना तय- विक्रमादित्य सिंह


हिमाचल के PWD मंत्री और कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने दावा करते हुए कहा कि बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत का मंडी लोकसभा सीट से हारना तय है. कंगना को हराकर वापस बॉलीवुड भेजेंगे. उन्होंने कहा कि कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश की बेटी हैं वह उसका सम्मान करते हैं लेकिन हिमाचल में हज़ारों बेटियां हैं, जिन्होंने अलग अलग क्षेत्रों में अपना नाम कमाया है. कंगना पर निशाना साधते हुए विक्रमदित्य सिंह ने कहा कि चुनावों में हर मुद्दा उठेगा, सवाल जबाब भी होंगे. 


कंगना के बीफ खाने के सवाल पर क्या बोले विक्रमादित्य?


कांग्रेस नेता और मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आगे कहा कि मंडी में जिस तरह का माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है, उसका हिमाचल के साथ कोई लेना देना नहीं है.


कंगना के बीफ खाने के सवाल पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कंगना खुद कई मंचों पर बीफ खाने की बात कबूल कर चुकी हैं. बीजेपी नेता जय राम ठाकुर पर तीखी टिप्पणी करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जय राम ठाकुर पलटू राम सीएम थे. दूसरों को उपदेश न दें. जय राम ठाकुर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. उनको तो राम मंदिर का न्यौता तक नहीं मिला था. 


ये भी पढ़ें: Times Now ETG Survey: हिमाचल प्रदेश में किसका पलड़ा भारी? ताजा सर्वे में जानिए BJP-कांग्रेस को कितनी सीटें मिलेंगी