Vikramaditya Singh On Kangana Ranaut: हिमाचल की मंडी सीट से सांसद कंगना रनौत पर पूर्व सांसद और अकाली दल नेता के सिमरनजीत मान के विवादित बयान पर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वह इस मामले पर कोई टिप्पणी तो नहीं करना चाहते, लेकिन वे बतौर सांसद और बतौर महिला उनका सम्मान किया जाना चाहिए.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा, ''वो हमारी सम्मानित सदस्य हैं. मंडी लोकसभा सीट से जीती हैं. हम बतौर महिला उनका मान सम्मान करते हैं. मगर ये जरूर है कि उन्होंने जो टिप्पणियां की हैं, उनके ऊपर आत्मचिंतन करना चाहिए.''
हिमाचल के मंत्री ने आगे कहा, ''बीजेपी ने भी कंगना रनौत को लेकर कहा है कि उन्हें संयम बरतना चाहिए. जो भी उनके विकास कार्य हिमाचल से संबंधित हैं, उनका हम पूरा सहयोग करेंगे. बता दें कि मंडी सीट से बीजेपी सांसद कंगना रनौत के विवादस्पद बयान से देशभर के राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई हैं.
सिमरनजीत सिंह का कंगना पर आपत्तिजनक टिप्पणी
बीजेपी सांसद कंगना रनौत की ओर से किसान आंदोलन पर दिए गए बयान पर विपक्षी दलों के नेता बीजेपी की तीखी आलोचना कर रहे हैं. इसी कढ़ी में शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के प्रमुख सिमरनजीत सिंह ने भी कंगना के बयान पर रिएक्शन दिया था.
मीडिया ने जब कंगना रनौत के बयान को लेकर सिमरनजीत सिंह से सवाल किया कि वो इस पर क्या कहना चाहती हैं तो उन्होंने रेप को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की और कहा कि रनौत को ज्यादा अनुभव है.
कंगना रनौत ने क्या कहा था?
दरअसल, कंगना रनौत ने किसान आंदोलन को लेकर विवादित बयान दिया था. कंगना रनौत ने कहा था कि अगर हमारा शीर्ष नेतृत्व मजबूत नहीं रहता तो पंजाब में किसान आंदोलन के दौरान बांग्लादेश जैसी स्थिति बन सकती थी. उन्होंने ये भी कहा कि वहां बलात्कार हो रहे थे और लाशें लटकाई जा रही थीं.
ये भी पढ़ें:
कंगना रनौत बोलीं, 'मुझे रेप की धमकियां मिल रहीं, मेरी आवाज नहीं दबा सकते'