Lok Sabha Elections: कंगना रनौत ने बढ़ाई कांग्रेस की मुश्किल? इस नेता ने भी चुनाव लड़ने से किया इनकार
Himachal Pradesh Lok Sabha Elections: हिमाचल प्रदेश के मंडी सीट पर कांग्रेस उलझन में फंस गई है क्योंकि जिसे भी यह प्रत्याशी बनाना चाहती है वह यहां से चुनाव नहीं लड़ना चाहता.
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के मंडी (Mandi) से बीजेपी ने फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं, कंगना के खिलाफ प्रत्याशी पर फैसला चंडीगढ़ में कांग्रेस की कोऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक में लिया जाएगा. उधर, हिमाचल के मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) पार्टी की पहली पसंद हैं लेकिन वह इस सीट से चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं. बता दें कि इससे पहले उनकी मां और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी यहां से चुनाव लड़ने से इनकार चुकी हैं.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वह राज्य की पॉलिटिक्स नहीं छोड़ना चाहते. उनके अलावा कौल सिंह ठाकुर ने भी मंडी से चुनाव न लड़ने की इच्छा जाहिर की है. बताया जा रहा है कि अगर सुखराम के पोते ने कांग्रेस ज्वाइन की होती तो उन्हें प्रत्याशी बनाया जाता लेकिन सूत्र बताते हैं कि वह कांग्रेस ज्वाइन नहीं कर रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस का आखिरी विकल्प युवा नेता निगम भंडारी होंगे.
प्रतिभा ने चुनान न लड़ने की बताई यह वजह
प्रतिभा सिंह ने हालांकि कंगना की उम्मीदवारी की घोषणा से पहले चुनाव न लड़ने का फैसला कर दिया था और पार्टी को इससे अवगत करा दिया था. उन्होंने कहा था कि वह राज्य में होने जा रहे विधानसभा उपचुनाव पर ध्यान देना चाहती हैं. जो सीटें कांग्रेस के छह बागी विधायकों के बीजेपी में जाने पर खाली हो गई हैं.
हिमाचल में 1 जून को होना है मतदान
प्रतिभा सिंह फिलहाल मंडी से सांसद हैं. हिमाचल में मंडी समेत चार लोकसभा सीट है जिनपर सातवें चरण में 1 जून को मतदान कराया जाएगा. मतगणना 4 जून को होनी है. उधर, कंगना के नाम की घोषणा के साथ ही कांग्रेस प्रवक्ता के सोशल मीडिया से किए गए आपत्तिजनक पोस्ट का मामला गरमाया हुआ है. माना जा रहा है कि बीजेपी चुनाव के दौरान इसे अपना मुद्दा बनाएगी.
ये भी पढ़ें- हिमाचल के मंत्री रोहित ठाकुर का BJP पर बड़ा हमला, बोले- 'नेताओं को ये पता ही नहीं था कि...