Himachal News: हिमाचल के मंत्री विक्रमादित्य सिंह को मिला राम मंदिर का न्योता, बोले- 'दर्शन के लिए...'
Ram Mandir: विक्रमादित्य सिंह के पिता वीरभद्र सिंह खुलकर राम मंदिर के निर्माण का समर्थन करते रहे. अपने जीवन के आखिरी पड़ाव में आकर वीरभद्र सिंह ने राम मंदिर निर्माण के लिए खुलकर दान भी दिया था.
Himachal Pradesh News: रामनगरी अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इस भव्य और दिव्य कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Ram Lala) समेत खास मेहमान शामिल होंगे. देशभर के चंद ही ऐसे लोग हैं, जिन्हें प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए निमंत्रण मिला है. हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) और उनकी मां प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का न्योता मिला है.
विक्रमादित्य सिंह ने यह जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है. निमंत्रण में प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य सिंह का नाम लिखा हुआ है. प्रतिभा सिंह हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष हैं, जबकि विक्रमादित्य सिंह हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री हैं. विक्रमादित्य सिंह के पिता वीरभद्र सिंह खुलकर राम मंदिर के निर्माण का समर्थन करते रहे. अपने जीवन के आखिरी पड़ाव में आकर वीरभद्र सिंह ने राम मंदिर निर्माण के लिए खुलकर दान भी दिया था. हमेशा पार्टी लाइन से हटकर वीरभद्र सिंह ने धर्म-कर्म की बात की.
राम सबके हैं, राम सब में हैं- विक्रमादित्य सिंह
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा- 'श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिला. हमारे पिता हिमाचल प्रदेश के छह बार मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने हमेशा देव समाज और सनातन धर्म को प्रदेश में बढ़ावा देने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जिसे आगे ले जाने का हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं. हम इस पुनीत और ऐतिहासिक कार्यों में शिरकत करेंगे. राम सबके हैं, राम सबमें हैं. जय श्री राम.'
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हम हिंदू हैं. धर्म को आगे ले जाना और संस्कृति में विश्वास, यह हमारे संस्कार हैं. विक्रमादित्य ने कहा कि वह व्यवस्था के अनुरूप इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शामिल होना है. ऐसे में इसके लिए विशेष व्यवस्था भी रहेगी. उन्होंने कहा कि वो प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए अयोध्या जरूर जाएंगे.
ये भी पढ़ेंं- JP Nadda Himachal Visit: आज हिमाचल पहुंचेंगे JP नड्डा, सोलन में रोड शो के बाद शिमला में करेंगे जनसभा