Himachal Pradesh Politics: हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने लोक निर्माण विभाग के मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी पर पलटवार किया है. शिमला में प्रेसवार्ता के दौरान विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वे सिर्फ कांग्रेस आलाकमान और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के लिए जवाबदेह हैं.
विक्रमादित्य सिंह ने संजय अवस्थी के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें संजय अवस्थी ने विक्रमादित्य सिंह को बड़ी जिम्मेदारी के मुताबिक बयानबाजी करने की सलाह दी थी. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय आलाकमान को यह बताया है कि वह पार्टी के सच्चे सिपाही हैं और पार्टी की विचारधारा को लेकर ही आगे बढ़ रहे हैं. उनके पिता वीरभद्र सिंह भी ऐसा ही करते थे और वे भी पिता की राह पर ही अग्रसर हैं.
केंद्रीय आलाकमान ने तलब नहीं किया- विक्रमादित्य सिंह
हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मीडिया में खबरें चलाई गई कि उन्हें आलाकमान ने तलब किया, जबकि इसमें सच्चाई नहीं है. पहले उनका पहले से ही आलाकमान से मिलने की योजना निर्धारित थी. उन्होंने कहा कि वे यह भी स्पष्ट करना चाहते हैं कि हिमाचल प्रदेश में जो भी काम होगा, वह नियमों के मुताबिक होगा.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उन्हें राज्य की 70 लाख की आबादी की भावनाओं का भी ध्यान रखना है. यहां सब कुछ कानून के दायरे में रहकर ही हो रहा है और आगे भी होता रहेगा. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया की ओर से स्ट्रीट वेंडिंग पॉलिसी को लेकर गठित की गई कमेटी की बैठक 3 अक्टूबर को होनी है. इस बैठक में सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्य हिस्सा लेंगे और स्ट्रीट वेंडिंग पॉलिसी को लेकर चर्चा की जाएगी.
सीपीएस संजय अवस्थी ने कहा कहा था?
हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण विभाग के मुख्य संसदीय सचिव और हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष संजय अवस्थी ने कहा था कि दुकानों पर नाम और फोटो वाला बयान कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह का व्यक्तिगत बयान है. इस बयान को सरकार के साथ जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. अवस्थी ने कहा था कि सोशल मीडिया पर भी नेता जो कुछ लिखते हैं, वह उनका व्यक्तिगत मत होता है. अवस्थी ने कहा कि जब जिम्मेदारी बड़ी होती है, तो सोच भी बड़ी रखनी चाहिए.
संजय अवस्थी ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार का इस तरह का कोई दृष्टिकोण नहीं है. गौर हो कि मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के सबसे करीबी नेताओं में शुमार हैं. संजय अवस्थी की मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ करीबी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि विधानसभा में एक बार भाजपा ने संजय अवस्थी को सुपर सीएम तक करार दे दिया था.
इसे भी पढ़ें: Himachal Pradesh: अवैध नहीं अखाड़ा बाजार में बनी जामा मस्जिद, कुल्लू जिला प्रशासन ने स्पष्ट की स्थिति