Himachal News: हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने बुधवार को बीजेपी की मंडी (Mandi) से उम्मीदवार कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर अप्रत्यक्ष निशाना साधा. विक्रमादित्य ने उनकी तुलना बीजेपी के एक और सांसद सनी देओल से की, जिनकी संसद और लोकसभा क्षेत्र में गैरमौजूदगी को लेकर आलोचना की गई थी.


कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया पर सनी दओल की ओर से कथित तौर पर जारी नोटिस साझा किया जिसमें उन्होंने अपने गुरदासपुर निर्वाचन क्षेत्र में होने वाली बैठकों में भाग लेने के लिए ‘प्रतिनिधि’ नियुक्त किया था. लोक निर्माण मंत्री सिंह ने बुधवार को फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘‘मैं भगवान राम से प्रार्थना करता हूं कि मंडी में ऐसी स्थिति पैदा न हो.’’ उन्होंने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से वोट डालने से पहले अच्छी तरह सोचने का आह्वान किया.


कांग्रेस तय नहीं कर पाई है प्रत्याशी
विक्रमादित्य सिंह की मां प्रतिभा सिंह हिमाचल कांग्रेस प्रमुख और मंडी से वर्तमान सांसद हैं. उन्होंने हाल ही में घोषणा की थी कि वह इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी. कांग्रेस ने अब तक मंडी से अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. यह पत्र बीजेपी द्वारा रनौत को मंडी सीट से उम्मीदवार घोषित किए जाने के कुछ दिनों बाद बुधवार को फेसबुक पर पोस्ट किया गया.


सनी देओल ने गुरप्रीत सिंह को नियुक्त किया था प्रतिनिधि
सनी देओल ने कथित तौर पर अपने आधिकारिक नोट पैड पर लिखा है , ‘‘मैं श्री गुरप्रीत सिंह पलहेरी पुत्र श्री सुपिंदर सिंह निवासी गांव और डाकघर पलहेरी, जिला मोहाली, पंजाब को मेरी ओर से बैठकों में भाग लेने और मेरे संसदीय क्षेत्र, गुरदासपुर से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों को संबंधित अधिकारियों के समक्ष उठाने के लिए अपने प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त करता हूं.’’


विक्रमादित्य सिंह ने पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘मैं भगवान राम से प्रार्थना करता हूं कि मंडी में ऐसी स्थिति पैदा न हो.’’ उन्होंने कहा कि मंडी के लोगों को अपना उम्मीदवार चुनने से पहले बहुत सोचना होगा.


आपदा के वक्त कंगना कहां थीं- विक्रमादित्य सिंह
पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वीरभद्र सिंह के बेटे सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान सवाल किया मानसून आपदा के समय कंगना कहां थीं, जब मंडी के लोगों को उनकी जरूरत थी. प्रतिभा सिंह ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि उन्होंने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है क्योंकि जमीनी हालात ‘अनुकूल नहीं’ हैं और कार्यकर्ता निराश हैं. उनके इस बयान ने कांग्रेस को मुश्किल में डाल दिया था.


ये भी पढ़ें-  Himachal: क्या कंगना रनौत के खिलाफ मंडी से उतरेंगी प्रतिभा सिंह? अब खुद दिया ये जवाब