HP News: हिमाचल प्रदेश में सियासी हलचल अभी भी जारी है. इस बीच विक्रमादित्य सिंह बागी विधायकों के साथ सोमवार रात से ही चंडीगढ़ के ललित होटल में रुके हैं. उन्होंने बागी विधायकों के साथ आगे की रणनीति तैयार की है. वे कुछ देर में हिमाचल प्रदेश के लिए चंडीगढ़ से निकलेंगे. हमीरपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए बागी विधायक पहुंच रहे हैं.


केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को हमीरपुर में हाईवे प्रोजेक्ट्स की नींव रखेंगे. कुछ ही देर में विक्रमादित्य सिंह होटल ललित चंडीगढ़ से निकलने वाले हैं.


सुप्रीम कोर्ट से है न्याय की उम्मीद


हिमाचल कांग्रेस के बागी विधायक इंदर दत्त लाखनपाल ने कहा कि विधानसभा से अयोग्य करार देने के खिलाफ हमने सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है. हमें उम्मीद है कि अदालत ने न्याय मिलेगा. हम बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में वोट करते हैं. हमने अपनी अंतरआत्मा की आवाज सुनी है. विक्रमादित्य हमसे मिलने आए हैं. हमें नहीं पता कि कांग्रेस किससे बात कर रही है.


बागी विधायक सीएम के रवैये से नाराज 


दरअसल, हिमाचल सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे विक्रमादित्य सिंह ने 28 फरवरी को अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. साथ ही हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की कार्यशैली को लेकर भी उन्होंने सवाल उठाए थे. उन्होंने सीएम पर कांग्रेस विधायकों की अनदेखी करने का भी आरोप लगाया था. राज्यसभा चुनाव के दौरान उन्होंने ये भी कहा था कि मैं, अपने इस्तीफे पर कायम हूं. हालांकि, उन्होंने बाद में इस्तीफा वापस ले लिया. उनके इस रुख का नतीजा यह निकला कि हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के 6 विधायकों ने पाला बदलते हुए क्रॉस वोटिंग की थी, जिन्हें विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने 29 फरवरी को अयोग्य करार दिया. 


उसके बाद से नाराज विधायकों की कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से बातचीत जारी है. दिल्ली में भी पार्टी नेतृत्व से विक्रमादित्य सिंह की बातचीत हुई, लेकिन अभी कि इस मसले को संतोषजनक हल नहीं निकला है. इस बीच खबर यह है कि विक्रमादित्य सिंह सहित पार्टी के बागी विधायक मंगलवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलेंगे. 


Himachal News: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का CM सुक्खू पर गंभीर आरोप, 'महिला शक्ति को गुमराह...'