10 मिनट तक बंद कमरे में मुलाकात! जयराम ठाकुर के घर बधाई देने पहुंचे लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह
Himachal News: हिमाचल सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के घर पर जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे. दोनों के बीच करीब 10 मिनट तक बंद कमरे में भी बातचीत हुई.
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज 60 साल के हो गए हैं. शिमला स्थित उनके सरकारी आवास पर सुबह से ही बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. दोपहर करीब 1:15 पर हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी अचानक उनके घर पर बधाई देने के लिए पहुंच गए.
इस बीच नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के समर्थक भी विक्रमादित्य सिंह को देखकर खासे हैरान नजर आए. विक्रमादित्य सिंह ने अपनी चीर-परिचित मुस्कान के साथ नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को जन्मदिन की बधाई दी. इसके बाद दोनों नेता कमरे में बातचीत करने के लिए चले गए. दोनों नेताओं के बीच करीब 10 मिनट तक बातचीत हुई और इसके बाद विक्रमादित्य सिंह मीडिया से भी मुखातिब हुए.
विक्रमादित्य सिंह ने बाहर आकर क्या कहा?
शिमला में मीडिया के साथ बातचीत के दौरान लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वह जयराम ठाकुर को बधाई देने के लिए आज उनके घर पर आए थे. राजनीतिक विचार का विरोध एक तरफ है और शिष्टाचार एक तरफ है. उन्होंने कहा कि इसके कोई सियासी मायने निकालने की आवश्यकता नहीं है. वह सिर्फ बधाई देने के लिए यहां पर आए हुए हैं.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री और उनके पिता वीरभद्र सिंह के साथ भी जयराम ठाकुर के अच्छे संबंध रहे. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि राजनीति में स्वस्थ परंपराओं की आवश्यकता है. सियासत में भी आपसी प्यार जरूरी है. उन्होंने कहा कि इसी तरह के व्यवहार से हिमाचल प्रदेश का विकास होगा और हिमाचल प्रदेश आगे बढ़ेगा. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी उनके जन्मदिवस की मौके पर उन्हें बधाई दी थी. ऐसे में उन्होंने भी यहां पहुंचकर उन्हें बधाई दी है.
मैं सबकुछ फ्रंटफुट पर रहकर करता हूं- विक्रमादित्य सिंह
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि यह गुपचुप मुलाकात नहीं थी. वह खुलकर यहां पर बधाई देने के लिए आए हुए हैं. विक्रमादित्य सिंह ने स्पष्ट किया कि वह जो कुछ भी करते हैं फ्रंट फुट पर रहकर करते हैं. ऐसे में फ्रंट फुट पर रहकर ही वह जय राम ठाकुर को बधाई देने के लिए भी यहां पहुंचे हैं. विक्रमादित्य सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के साथ नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर के मधुर संबंधों को भी याद किया. उन्होंने कहा कि हम सभी का एजेंडा प्रदेश को आगे बढ़ाना है और हम इसी विचार को लेकर आगे बढ़ रहे हैं.