इस्तीफे की चर्चाओं के बीच मंत्री विक्रमादित्य सिंह का बड़ा बयान, कहा- 'मुझे इस पर...'
Vikramaditya Singh News: हिमाचल में मंत्री विक्रमादित्य सिंह के इस्तीफे की चर्चाएं तेज हो गई है जिसपर उनकी प्रतिक्रिया सामने आई है.
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह का इस्तीफे की खबरों पर बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि यह 'चंदूखाने की खबरें' हैं, न तो आपको इसपर ध्यान देना चाहिए और न ही मुझे इसपर प्रतिक्रिया देने की कोई आवश्यकता है.
वहीं, मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात पर कहा, "कल अच्छी बैठक हुई है, हिमाचल के संदर्भ में बहुत से मुद्दों पर चर्चा हुई है. इस (भोजनालयों पर मालिकों के नाम प्रदर्शित करने के संबंध में) मसले पर भी बात हुई है और मैंने विश्वास दिलाया है कि पार्टी के निर्देश का पालन करना हमारी जिम्मेदारी है और हम निश्चित तौर पर पार्टी के कमर्ठ सिपाही हैं. मैंने उनसे यह भी कहा है कि हिमाचल में काफी समय से यह जो विवाद चला था उसे ठीक करने के लिए सरकार, मुख्यमंत्री पूरा प्रयास कर रहे हैं."
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि वेंडिंग जोन का जो मसला है उसके लिए एक सर्वदलिय कमेटी बनाई गई है जो देखेगी कि कैसे वेंडिंग होनी है। हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट के इसमें कई निर्देश हैं. हम किसी की भावना को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते, हिमाचल में देश के किसी भी कोने से आए लोगों का स्वागत है. लेकिन स्थानीय लोगों की चिंताओं का ध्यान रखना भी हमारी जिम्मेदारी है और इस बारे में मैंने पार्टी हाईकमान को कहा है कि इसके ऊपर सरकार हाईकमान के साथ मिलकर काम करेगी.
मुलाकात पर क्या बोले के. सी. वेणुगोपाल?
इससे पहले शुक्रवार को मंत्री विक्रमादित्य सिंह से मुलाकात पर कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल की भी प्रतिक्रिया आई थी. उन्होंने कहा कि मैंने उनसे साफ कहा कि कांग्रेस पार्टी का कोई भी मंत्री या पार्टी पदाधिकारी पार्टी की नीतियों और विचारधाराओं के खिलाफ नहीं जा सकता. राहुल गांधी नफरत के खिलाफ प्यार और स्नेह फैला रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे प्यार और स्नेह की बात करते हैं. हम नफरत पैदा नहीं कर सकते. हम एकजुटता में विश्वास करते हैं.
यह भी पढ़ें: शिमला की खूबसूरत वादियों को निहारने के बाद यहां पर करें शॉपिंग, जेब पर नहीं पड़ेगा ज्यादा भार