(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Elections: आनंद शर्मा को कांगड़ा से मिला टिकट तो विक्रमादित्य सिंह बोले, 'अब हमारी पार्टी...'
Himachal Pradesh Lok Sabha Elections: कांगड़ा सीट से आनंद शर्मा को प्रत्याशी बनाने पर राज्य के मंत्री विक्रमादित्य सिंह की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि पार्टी अब मजबूती से चुनाव लड़ेगी.
Himachal News: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने सभी लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. इनमें से कांगड़ा (Kangra) सीट चर्चा में है जहां से पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा (Anand Sharma) को टिकट दिया गया है. टिकट आवंटन को लेकर मंडी से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि पार्टी ने कांगड़ा से कद्दावर नेता को टिकट दिया है और हमारी पार्टी पूरी मजबूती के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार है.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा, ''हिमाचल प्रदेश में चारों संसदीय सीटों पर कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी की घोषणा कर दी गई है. हमारीपुर और कांगड़ा का उम्मीदवार घोषित हो चुका है. कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा जी को कांगड़ा से उतारा गया है और पूर्व विधायक सतपाल रायजादा जी को हमीरपुर से टिकट दिया गया है. कांग्रेस मजबूती के साथ चुनाव में उतरने के लिए तैयार है. हमें तो पहले ही जिम्मेदारी दे दी गई थी.''
अगले दो दिन सीएम के साथ दौरा करेंगे विक्रमादित्य
चुनाव संबंधी तैयारियों को लेकर विक्रमादित्य सिंह ने कहा, ''पिछले पांच दिनों में मैंने 10 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया है. मंडी जिला में लोगों का अच्छा रेस्पॉन्स मिला है. मैं पूरी मजबूती के साथ यह बात कह सकता हूं जब मतदान होगा तो उस प्रतिक्रिया को वोटों में तब्दील किया जाएगा. अगले दो दिन जनजातीय क्षेत्र का दौरा है.''
VIDEO | Here's what Congress candidate from Mandi Vikramaditya Singh said on Lok Sabha Elections.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 1, 2024
"All the four seats have been announced in Himachal. Anand Sharma is fighting from Kangra and Satpal Raizada from Hamirpur. We have done a tour of 10 Vidhan Sabha constituency. I… pic.twitter.com/Y7NVj5ZyGJ
स्थानीय मुद्दों को लेकर बनाया रोडमैप- विक्रमादित्य
विक्रमादित्य सिंह ने आगे कहा, ''सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू भी दो दिन हमारे साथ मौजूद रहेंगे. पार्टी के साथ एकता मंडी संसदीय क्षेत्र को जीतने के लिए मैदान में उतरेगी. यह ऐतिहासिक होगा. जहां तक यहां की प्राथमिकता की बात है. प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद से ही मैंने कहा है कि हम मुद्दा आधारित पॉलिटिक्स पर विश्वास करते हैं. मुद्दे चाहे प्रदेश के हों या क्षेत्र के मुद्दे, हम प्राथमिकता से उठा रहे हैं.राज्य का दो-तिहाई क्षेत्र मंडी जिले में आता है. यहां हर वर्ग के लिए जो कार्य हमने किए हैं और जो काम करना है उसका रोडमैप बनाया है.'' मंडी से बीजेपी ने एक्ट्रेस कंगना रनौत को प्रत्याशी बनाया है.
ये भी पढ़ें- 'अपनी ही गलतियों के चलते गिरने जा रही सुक्खू सरकार', जयराम ठाकुर का कांग्रेस पर निशाना