Himachal: 'देश में हुआ फेल, हिमाचल में चला मोदी मैजिक' विक्रमादित्य सिंह बोले- हमें मंथन की जरूरत
Himachal Lok Sabha Election 2024: विक्रमादित्य सिंह ने हिमाचल में कांग्रेस की हार के पर मंथन करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि देश में मोदी मैजिक नहीं चला, लेकिन हिमाचल में इसका प्रभाव दिखा.
Loksabha Elections Himachal Results: हिमाचल प्रदेश की सभी चार लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की है. यह भारतीय जनता पार्टी की सभी चारों सीट पर जीत की हैट्रिक है. कांग्रेस को हिमाचल प्रदेश में लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है.
देश में इंडिया गठबंधन और विशेष तौर पर कांग्रेस के बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद हिमाचल में कांग्रेस कोई बड़ा कमाल नहीं दिखा सकी. इसकी वजह से हिमाचल कांग्रेस कार्यकर्ता भी खासे हतोत्साहित हैं.
हार पर मंथन की जरूरत- विक्रमादित्य
हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री और मंडी संसदीय क्षेत्र से चुनाव हारे विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि देश में तो मोदी मैजिक नजर नहीं आया, लेकिन हिमाचल प्रदेश में इसका प्रभाव दिखा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इस पर विचार करने की जरूरत है. विक्रमादित्य ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान विधानसभा की सीटों पर भी कांग्रेस को लीड नहीं मिली. ऐसे में इन सब बातों पर ध्यान देने की जरूरत है.
'हम करेंगे हिमाचल के हितों की पैरवी'
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि देश में नई तरह की राजनीति ने जन्म लिया है. अब देश में एक अलग तरह की सरकार भी नजर आएगी. उन्होंने कहा कि वह पहले की तरह अब भी हिमाचल प्रदेश के हितों की पर भी केंद्र सरकार के समक्ष करते रहेंगे. विक्रमादित्य सिंह ने हिमाचल प्रदेश के मुद्दों को जोर-शोर के साथ केंद्र सरकार के सामने उठाने की बात कही. विक्रमादित्य ने कहा कि अब केंद्र सरकार में नए मंत्री बनेंगे और वे मंत्रियों के पास में अपने विभाग के मुद्दों को पूरे जोर के साथ उठाएंगे, ताकि हिमाचल प्रदेश के विकास में कोई कमी न आए.
हार की हैट्रिक
हिमाचल प्रदेश में साल 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को चारों सीट पर हार का सामना करना पड़ा है. इससे पहले साल 2014 और साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस के प्रत्याशी भाजपा से चुनाव हार गए थे. हालांकि, साल 2021 में मंडी संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव में कांग्रेस के प्रतिभा सिंह ने बीजेपी के ब्रिगेडियर खुशाल सिंह (रिटायर्ड) को चुनाव हार दिया था, लेकिन 2024 में बीजेपी ने दोबारा इस सीट पर कब्जा कर लिया.