HP Lok Sabha Elections: कंगना रनौत पर विक्रमादित्य का तंज, 'हसीन वादियों का लुत्फ लीजिए और फिर...'
Lok Sabha Elections 2024: विक्रमादित्य सिंह बार-बार यह दावा कर रहे हैं कि कंगना रनौत लोकसभा चुनाव के बाद मंडी में नजर नहीं आएंगी बल्कि वह दोबारा फिल्मों काम करने चली जाएंगी.
Himachal News: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की मंडी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने एकबार फिर अपनी प्रतिद्वंद्वी बीजेपी की कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर फिल्मों की शूटिंग को लेकर तंज कसा है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि अब कुछ दिनों का कैम्पेन बचा है उसे खत्म करके वह दोबारा मुंबई जाकर शूटिंग करें क्योंकि उन्हें तो यहां वापस आना नहीं है.
विक्रमादित्य ने कंगना को लेकर कहा, ''मैं उनको शुभकामनाएं देता हूं. अब 12 तारीख हो गई है. 13 दिन का कैम्पेन रह गया है. शिमला और कुल्लू की हसीन वादियों का लुत्फ उठाएं और वापस जाएं मुंबई और फिर अपनी फिल्मों की शूटिंग करें. क्योंकि उनको वापस यहां तो आना नहीं है. ''
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: "I would like to congratulate her (BJP leader Kangana Ranaut)... Only 13 days of campaigning is left. She should tour Shimla and Kullu, and then return to Mumbai for her movie's shooting because she won't return here after that. She is talking… pic.twitter.com/8utx1AbjzL
— Press Trust of India (@PTI_News) May 13, 2024
कंगना के पास नहीं कोई विजन - विक्रमादित्य
मंत्री विक्रमादित्य ने कहा, ''यहां तो लोगों के बीच आकर अजीब बातें कर रही हैं. ना कोई विजन और ना कोई सोच है. हमने तो साफ विजन रखा है. हमने तो विकास कार्यों का विजन रखा है. पहले भी हमने काम करके दिखाया है.'' विक्रमादित्य लगातार कंगना पर इस बात को लेकर हमला बोल रहे हैं कि वह तो चुनाव के बाद फिल्म की शूटिंग करने चली जाएंगी. उन्होंने तो यहां तक चुनौती दी कि वह हलफनामे में लिखकर दें कि वह अपना फिल्मी करियर छोड़ देंगी.
बार-बार कंगना की उम्मीदवारी पर विक्रमादित्य ने उठाए सवाल
दूसरी तरफ कंगना रनौत भी कांग्रेस पर हमलावर हैं. उन्होंने कांग्रेस से सवाल पूछा है कि आजादी के बाद भारत को हिंदू राष्ट्र क्यों नहीं घोषित किया गया है और हम भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए काम करेंगे. बता दें कि विक्रमादित्य ने कंगना की उम्मीदवारी घोषित होने के बाद सवाल पूछा था कि जब हिमाचल में आपदा आई तो कंगना रनौत कहां थीं. क्या उन्होंने मुंबई से हिमाचल के लिए कोई भी सहयोग भेजा. विक्रमादित्य दावा करते आ रहे हैं कि चुनाव के बाद वह वापस मुंबई जाकर शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगी.
य़े भी पढ़ें- हिमाचल लोकसभा चुनाव में कितनी सीटों पर जीतेगी कांग्रेस? प्रतिभा सिंह ने किया बड़ा दावा