Himachal Pradesh News: मंडी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने एकबार फिर अपनी प्रतिद्वंद्व कंगना रनौत (Kangana Ranuat) पर तीखी टिप्पणी की है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वह हमपर आरोप लगाती हैं कि हम कुर्सी से चिपके हुए हैं. क्या उनमें हिम्मत है कि वह पीएम मोदी से यही सवाल पूछे. विक्रमादित्य ने साथ ही कहा कि वह तो नया इतिहास और नया भूगोल लिख रही हैं.
विक्रमादित्य ने चुनावी सभा में कहा, ''हम तो चाहते थे कि मुद्दों पर चुनाव लड़े जाएं लेकिन मोहतरम मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहीं. जिस तरीके के कसीदे पढ़े जा रहे हैं और नई-नई बातें की जा रही हैं. इतिहास नए तरीके से लिखा जा रहा है और भूगोल नए तरीके से लिखा जा रहा है, अर्थशास्त्र का तो पता ही नहीं है. शायद पता ही नहीं होगा कि अर्थशास्त्र क्या होता है.''
हमारे विकास कार्य कंगना को नहीं दिखते- विक्रमादित्य
हिमाचल के मंत्री विक्रमादित्य ने कहा, ''हमने तो हमेशा दलगत राजनीति से उठकर हिमाचल के विकास में अपना योगदान देने का प्रयास किया. हमारे पिताजी ने जिस तरह छह बार सीएम रहकर विकास कार्य की झड़ी प्रदेश में लगाई. आज किस मुंह से यह मोहतरम पूछती हैं कि आपने मंडी के अंदर क्या किया. क्या उन्हें मेडिकल कॉलेज नहीं दिखता जो 2500 करोड़ की लागत से यूपीए सरकार ने हमारे लिए बनवाया था. जो आईआईटी बनाई गई है वह आपको वो दिखाई नहीं देता, कहते हैं कि कुर्सी से चिपके हुए हैं.''
कांग्रेस प्रत्याशी ने कंगना को दी यह चुनौती
विक्रमादित्य सिंह ने आगे कहा, ''हम कुर्सी से नहीं चिपके हुए हैं. बार-बार जनता जिताती है. छह बार प्रदेश का सीएम बनना आसान काम नहीं है. प्रदेश की जनता ने जिताया और बनाया है, जो आज यह तर्क दे रही हैं कि आप कुर्सी से चिपके हुए हैं. कल आपके दाता आ रहे हैं क्या आप उनसे पूछने की हिम्मत करेंगे कि आप 15 साल सीएम की कुर्सी पर रहे हैं. आपको पीएम बने 10 साल हो गए हैं आप क्यों कुर्सी से चिपके हुए हैं. आपकी उम्र 75 साल होने को आई है, बीजेपी कहती थी कि 75 के बाद अपने नेताओं को हम मार्गदर्शक मंडली में डाल देंगे. क्या मोहतरमा कि इतनी हिम्मत है कि वह प्रधानमंत्री जी से यह कहे.''
ये भी पढ़ें- हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल का निशाना, '50 सीट भी नहीं जीत पाएगी कांग्रेस'