Himachal Lok Sabha Elections: कंगना रनौत पर विक्रमादित्य सिंह का फिर निशाना, 'जो बोलता हो आजादी 2014 में मिली वह...'
Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट पर प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हो गई है. कांग्रेस के विक्रमादित्य अपनी उम्मीदवारी तय होने के बाद अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.
Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश की चार में से एक सीट मंडी चर्चा में बनी हुई है. चर्चा में बने रहने की वजह फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत को बीजेपी द्वारा टिकट दिया जाना है. यहां से कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह फिलहाल सांसद हैं और इस बार उनके बेटे और मंत्री विक्रमादित्य सिंह को टिकट दिया गया है. इस बीच प्रतिभा सिंह ने यह दावा किया है कि जनता मंडी में कांग्रेस जिताना चाहती है.
प्रतिभा सिंह ने कहा कि ''मंडी संसदीय क्षेत्र का मुझे सांसद बनने का सौभग्य मिला है और मैंने मंडी की जनता की समस्याओं को दूर करने का काम किया था. मैं मंडी की जनता के बीच जाती रहती हूँ और हमेशा उनकी मदद करती रही हूं. मंडी के लोग कांग्रेस पार्टी को जिताना चाहते हैं.'' प्रतिभा सिंह मंडी सीट पर हुए उपचुनाव में सांसद निर्वाचित हुई थीं.
आपदा के वक्त विपक्ष कहां था - विक्रमादित्य
उधर, हिमाचल के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा, ''हम लगातार लोगो के बीच रहे हैं.जब प्रदेश में आपदा आई थी तो हमने लोगों की मदद की थी. विपक्षी पार्टियों को बताना चाहिए की आपदा के समय वह कहां थे. हम मंडी के लोगों के बीच जाएंगे और अपनी बात रखेंगे और जीतेंगे भी, हम चुनाव जीतने के लिए लड़ रहे हैं और दिल्ली में अपनी आवाज़ उठाएंगे.''
कंगना पर विक्रमादित्य का तंज
विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत पर अप्रत्यक्ष निशाना साधते हुए कहा, ''यह जनता को तय करना है कि उनको कैसा नेता चाहिए जो जनता के बीच रहता हो नाकि जो चुनावों के समय आकर लोगों का मन बहला दे. और ना की ऐसा नेता चाहिए कि जो बोलता हो कि हमको 2014 में आजादी मिली है वह तो इतिहास को बदलने की बात करते हैं. चुनाव बहुत गम्भीरता का विषय होता है. इसको हम लड़ रहे हैं. हम मंडी को विकास के रास्ते पर ले जाएंगे.''
ये भी पढ़ें- हिमाचल की इन दो सीटों पर आखिर क्यों अब तक कांग्रेस नहीं उतार पाई उम्मीदवार, कहां फंस रहा पेंच?