Himachal Lok Sabha Chunav 2024: हिमाचल प्रदेश में  1 जून को मतदान होना है. मंडी संसदीय क्षेत्र देश भर में हॉट सीट बना हुआ है. यहां मुकाबला भाजपा की कंगना रनौत और कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह के बीच है. दोनों नेता एक-दूसरे पर जमकर निशाना भी साध रहे हैं.


कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने एक बार फिर कंगना पर जोरदार निशान साधा है. सोमवार को सुंदरनगर विधानसभा के चरखडी, निहरी और डेहर में जनसभाओं को संबोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि भाजपा की प्रत्याशी को मंडी में कांग्रेस के विकास कार्य नजर नहीं आते.


कंगना को नहीं दिखता मंडी का विकास


विक्रमादित्य सिंह ने  कहा कि कंगना रनौत अपनी चुनावी सभाओं में कहती हैं कि वीरभद्र सिंह और सांसद प्रतिभा सिंह ने इस क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं किया. उन्हें अपना चश्मा बदलने की जरूरत है. मंडी में आईआईटी, मेडिकल कॉलेज और कीरतपुर फोरलेन पूर्व कांग्रेस सरकार और वीरभद्र सिंह की ही देन है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वीरभद्र सिंह ने मुख्यमंत्री और सांसद रहते हुए इलाके का विकास कराया और जनता खुद इसकी साक्षी है.


विक्रमादित्य सिंह का कंगना रनौत पर तंज


विक्रमादित्य सिंह ने तंज करते हुए कहा, ''जो बेटी भांबला अपने घर की नहीं हो सकी, वह मंडी की क्या बनेंगी. आज वह खुद को मंडी की बेटी बताकर लोगों से वोट मांग रही हैं. आपदा के समय जिसने अपने परिवार की सुध तक न ली हो, वह दूसरों के दु:ख-दर्द को क्या समझेंगी.''  विक्रमादित्य सिंह ने कहा, ''कंगना रनौत अभी तक मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए अपना विजन नहीं बता सकी हैं. उन्होंने कहा कि कंगना रनौत को न तो भूगोल की जानकारी और न ही इतिहास की. वे तो दावा करती हैं कि साल 2014 के बाद देश को आजादी मिली. ऐसे में उनकी सामान्य ज्ञान की कल्पना भी आसानी से की जा सकती है.''


राज्य सरकार ने किया बेहतरीन काम- विक्रमादित्य 


विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आपदा आई, तब राज्य सरकार ने बेहतरीन काम किया. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से अपने संसाधनों पर 4 हजार 500 करोड़ रुपए का आर्थिक पैकेज जारी किया गया. हिमाचल प्रदेश सरकार ने आपदा प्रभावितों तक मदद पहुंचाने का काम किया. सभी मंत्रियों ने खुद ग्राउंड जीरो पर काम करके दिखाया. वह भी बतौर मंत्री और उनकी मां भी बतौर सांसद लगातार जनता के साथ जुड़े रहे और प्रभावितों तक राहत पहुंचाई.


इसे भी पढ़ें: 'टकाटक-टकाटक के नाम पर बोला जा रहा झूठ', हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष राजीव बिंदल का कांग्रेस पर निशाना