Himachal Lok Sabha Election 2024: हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट पर बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. मंडी से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत पर एक बार फिर से निशाना साधा है. उन्होंने कंगना रनौत पर तंज कसते हुए कहा ''PM चुनाव के बाद इतिहास और भूगोल की शिक्षा करवा लें पूरी''


ध्यान रहे कि हिमाचल प्रदेश के सुंदर नगर के निहरी में मंडी सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत ने एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. कंगना ने निशाना साधते हुए कांग्रेस को 'शहजादों की पार्टी' बताया. उन्होंने कहा, ''जहां एक तरफ गरीब मोदी और योगी हैं तो वहीं दूसरी ओर ये बिगड़े हुए शहजादे हैं''.


कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कंगना रनौत ने कहा कि इन लोगों को राजनीति विरासत में मिली है और भारत को अपनी पुश्तैनी जायदाद समझते हैं. कंगना ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस को सिर्फ कांग्रेस न समझें, इनके पीछे बहुत सारी अंतरराष्ट्रीय ताकतों का हाथ है.


उन्होंने कहा  ''कांग्रेस की दुष्टता किसी से छिपी नहीं है. कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वह अभी राजनीति में परिपक्व नहीं हैं और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं. दोनों मां-बेटे को दौलत, राजघराने और पुश्तैनी राजनीतिक विरासत का घमंड है.''


कंगना ने आगे कहा ''घमंड तो रावण का भी टूटा था और एक समय बाद सबका घमंड टूटता है. इसका जबाब वे खुद नहीं बल्कि मंडी क्षेत्र की जनता उनके पक्ष में मतदान करके देगी.''


इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा ने की कालीबाड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना, कहा- 'मैंने हर चुनौती...'