(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Vikramaditya Singh Health: अचानक देर रात हॉस्पिटल में भर्ती हुए विक्रमादित्य सिंह, 12 घंटे बाद डॉक्टर ने किया वजह का खुलासा
शुक्रवार देर रात लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. जिम में हैवी वेट उठाने की वजह से उनकी जांघों में दर्द आ गई एमआरआई में उनकी टेस्ट रिपोर्ट सामान्य आई है.
Himachal News: हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह को देर रात अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. देर रात करीब 11:30 पर अस्पताल पहुंचे. दरअसल, जिम करते वक्त हेविवेट उठाने की वजह से उनकी दोनों जांघों में दर्द उठी. इसके बाद आनन-फानन में उन्हें इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया. यहां रात भर डॉक्टरों की देखरेख में एडमिट रहे. लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह का एमआरआई टेस्ट करवाया गया. इसमें उनकी टेस्ट रिपोर्ट सामान्य पाई गई. इसके बाद विक्रमादित्य सिंह को सुबह करीब 10 बजे अस्पताल से छुट्टी मिली. इसकी पुष्टि इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल राव ने की है.
हैवीवेट उठाने की वजह से दर्द
हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह अपनी फिटनेस पर विशेष ध्यान देते हैं. दिन भर काम में व्यस्तता के बाद में देर रात जिम में वक्त गुजारते हैं. ऐसे में देर रात काम निपटाने के बाद जब विक्रमादित्य सिंह जिम में वर्जिश करने पहुंचे, तो भारी वजन उठाने की वजह से उनकी जांघों में दर्द उठ गई बिना किसी देर के विक्रमादित्य से टेस्ट करवाने के लिए अस्पताल पहुंचे. इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल राव ने बताया है कि हैवी वेट उठाने की वजह से उनकी जांघों में दर्द आ गई थी. अब वे पूरी तरह ठीक हैं.
सभी कार्यक्रम भी किए रद्द
शनिवार को हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की दूसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में विक्रमादित्य सिंह शिरकत नहीं कर सके. पिता के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उनकी मां एवं हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल और नगर निगम शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.
ये भी पढ़ें:- हिमाचल में फेल होगी कांग्रेस की रणनीति! 2024 के चुनाव में होगा ये हाल, TNNB सर्वे में खुलासा