Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh ) की राजधानी शिमला (Shimla) में एचआरटीसी बस का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में बस में सवार महिला कंडक्टर के साथ बहस करती नजर आ रही है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि महिला कंडक्टर पर अपने पैर से भी हमला कर रही है. कंडक्टर के बार-बार कहे जाने पर भी महिला लगातार अपने पैर चलाते नजर आ रही है.


महिला यात्री पर दुर्व्यवहार के आरोप


दरअसल यह बस ढली से खलीनी जा रही थी. टिकट काट रहे कंडक्टर ने महिला के बेटे का पास चेक किया. पास में कुछ स्पेलिंग न होने की वजह से पास चेक करने में समय लग रहा था. इस पर महिला ने कंडक्टर के साथ दुर्व्यवहार किया और पूछा कि क्या वह अनपढ़ है और पढ़ने में इतनी देर क्यों लगा रहा है? जल्दी पास वापस कर दे.


बस कंडक्टर ने दी मामले की शिकायत


इस पर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. परिचालक का आरोप है कि महिला ने उसके साथ गाली-गलौज भी की. इतना ही नहीं महिला बस की पिछली सीट से उठकर आगे आई और उस पर हमला करने लगी. वीडियो में महिला कंडक्टर के मोबाइल फोन पर भी हमला करती हुई नजर आ रही है और वीडियो बनाने से उसे रोक रही है. परिचालक ने मामले की शिकायत दी है.


HRTC बस महिला और कंडक्टर के बीच बहस का वीडियो वायरल, वीडियो में कंडक्टर को लात मारती नजर आ रही है महिला#shimla #HimachalPradesh #hrtc pic.twitter.com/xb9QX1H3Yi


— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) February 23, 2023





पुलिस से एफ आई आर दर्ज करने की मांग


चालक-परिचालकों ने ऐलान किया कि अगर 24 घंटे में इस मामले पर एफआईआर दर्ज नहीं की गई, तो वह बसें रोक कर अनशन शुरू कर देंगे. एचआरटीसी शिमला लोकल डिपो क्षेत्र प्रबंधक विनोद शर्मा ने बताया है कि थाने में मामले की शिकायत दर्ज करवा दी गई है. कंडक्टर ने आरोपी महिला पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई है.


Una News: दहेज में लड़के के कार मांगने पर लड़की ने शादी से किया इनकार, टूट गया रिश्ता