Virbhadra Singh Memorial Boxing Championship: रामपुर में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह मेमोरियल बॉक्सिंग चैंपियनशिप होने जा रही है. शिमला में 'हिमाचल प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन' के अध्यक्ष राजेश भंडारी ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री की याद में हिमाचल प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन 'रामपुर बॉक्सिंग क्लब' के साथ एक प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है. यह कंपटीशन 23 से 26 फरवरी तक चलेगा. इतना ही नहीं, इस दौरान राजेश भंडारी ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के मुक्केबाजी से जुड़े पुराने किस्सें का भी जिक्र किया.
पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की याद में बॉक्सिंग चैंपियनशिप
राजेश भंडारी ने बताया कि वीरभद्र सिंह का बॉक्सिंग से खास रिश्ता था. उन्होंने प्रदेश में बॉक्सिंग को खूब प्रोत्साहन दिया. राजेश भंडारी ने बताया कि साल 1976 में प्रदेश की सबसे बड़ी बॉक्सिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन तत्कालीन मुख्यमंत्री यशवंत सिंह परमार ने किया था. राजेश भंडारी याद करते हैं कि मुकाबले के सफल आयोजन में वीरभद्र सिंह ने अहम भूमिका निभाई थी. हिमाचल प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश भंडारी ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह खुद भी बॉक्सर रह चुके हैं.
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के 70 खिलाड़ी करेंगे शिरकत
उन्होंने बताया कि किसी कार्यक्रम में शामिल होने पर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह सबसे पहले अपना परिचय एक बॉक्सर के तौर पर करवाते थे. पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र की याद में बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. राजेश भंडारी ने बताया कि बॉक्सिंग प्रतियोगिता में देश भर से कुल 10 टीम हिस्सा लेंगी. डिफेंस सर्विस और रेलवे के साथ हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र समेत हिमाचल की टीम शिरकत करेंगी. राजेश भंडारी ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 70 खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के होंगे. खेल के आयोजन के लिए एक मशाल रामपुर की सभी पंचायतों में भी घूम रही है. इसके जरिए लोगों में खेल, स्वच्छता और ड्रग एब्यूज के लिए जागरूकता फैलाई जा रही है.