Himachal Pradesh Politics: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 27 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. विपक्ष में बैठी भारतीय जनता पार्टी ने सरकार को घेरने की रणनीति तैयार करना शुरू कर ली है. सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा के बाहर ही भाजपा नेता मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार को घेरने में जुट गए हैं. हिमाचल प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री रहे वीरेंद्र कंवर ने सुक्खू सरकार पर निशाना साधा है.


राज्य की जनता से माफी मांगे कांग्रेस सरकार- कंवर
पूर्व कृषि मंत्री और हिमाचल बीजेपी उपाध्यक्ष वीरेंद्र कंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार राज्य के खराब आर्थिक हालात का हवाला देते हुए कई सुविधाओं में कटौती करने का फरमान जारी कर चुकी है. अब जनता को इन सुविधाओं के लिए अपनी जेब ढीली करनी होगी. उन्होंने कहा कि सरकार के लगातार जनविरोधी फैसलों से जनता में खासा रोष है. 


वीरेंद्र कंवर ने कहा कि सरकार जनता के साथ वादाखिलाफी कर रही है. सत्ता में आने से पहले तो कांग्रेस ने जनता को बड़े-बड़े सपने दिखाए, लेकिन अब कांग्रेस जनता के साथ छल कर रही है. अपनी वादाखिलाफी के लिए विधानसभा में कांग्रेस को जनता से माफी मांगनी चाहिए.


कांग्रेस सरकार पर जनता से धोखे के आरोप
हिमाचल भाजपा उपाध्यक्ष वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कांग्रेस की सरकार यू-टर्न की सरकार है. जनता से पहले बड़े-बड़े वादे किए गए, लेकिन अब बिजली, पानी, सस्ता राशन और हिम केयर योजना में बदलाव कर जनता के साथ धोखा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आए दिन सरकार रोजमर्रा की जरूरत की चीजों के दाम में बढ़ोतरी कर रही है. बात चाहे डीजल पर वैट बढ़ाने की हो या फिर स्टैंप ड्यूटी बढ़ाने की, हर जगह आम जनता को मार झेलनी पड़ रही है. 


उन्होंने कहा कि अभी सरकार को दो साल का कार्यकाल भी पूरा नहीं हुआ, लेकिन इस छोटे से कार्यकाल में ही 30 हजार करोड़ रुपए का लोन लेकर इतिहास रच दिया गया है. कांग्रेस सरकार लोन तो ले रही है, लेकिन प्रदेश में विकास पूरी तरह ठप पड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के इस तानाशाही रवैये की वजह से जनता में आक्रोश है और इससे प्रदेश में आंदोलन की स्थिति पैदा हो जाएगी.


यह भी पढ़ें: 'बांग्लादेश में हिंदुओं के हालात चिंताजनक', विक्रमादित्य सिंह की केंद्र सरकार से एक्शन की मांग