Himachal News : हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) के नेतृत्व वाली सरकार की कैबिनेट की पहली बैठक होने जा रही है. यह बैठक राज्य सचिवालय में 13 जनवरी को दोपहर 12 बजे शुरू होगी. मंत्रिमंडल बैठक की अध्यक्षता प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे. यह पहली बार है, जब कैबिनेट गठन के बाद हिमाचल प्रदेश में मंत्रिमंडल की बैठक होने जा रही है.


पहली कैबिनेट की बैठक में ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली का वादा

 

सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने कई बड़े वादे किए हैं. कांग्रेस ने पहले ही कैबिनेट की बैठक में ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली और युवाओं को एक लाख रोजगार देने का वादा किया है. ऐसे में अब प्रदेश भर की निगाहें 13 जनवरी को होने वाली कैबिनेट की बैठक की ओर लग गई हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उनके सहयोगी लगातार पहली कैबिनेट में ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली की बात करते रहे हैं. 13 जनवरी को होने वाली कैबिनेट की बैठक में अब सभी सरकारी कर्मचारी ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली का इंतजार कर रहे हैं.

 

पहली कैबिनेट में युवाओं को एक लाख रोजगार !

 

इतना ही नहीं, युवाओं को निजी और सरकारी क्षेत्र में एक लाख रोजगार का भी इंतजार है. माना यह भी जा रहा है कि पहली कैबिनेट की बैठक में ही कांग्रेस अपने वादे के मुताबिक 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली की भी घोषणा कर सकती है. मौजूदा वक्त में बिजली के घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जा रही है. यह राहत पूर्व बीजेपी सरकार ने घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को दी है.

 

क्या वादे पूरे कर सकेगी कांग्रेस सरकार ?

 

हिमाचल प्रदेश में नई सरकार के गठन के एक महीने से भी ज्यादा समय के बाद कैबिनेट की पहली बैठक होने जा रही है. 11 दिसंबर के दिन सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मुख्यमंत्री और मुकेश अग्निहोत्री ने उप मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. 8 जनवरी को मंत्रिमंडल का पहला विस्तार पूरा हो चुका है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पहले ही ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली और मुफ्त बिजली के साथ रोजगार को लेकर अधिकारियों के साथ कई महत्वपूर्ण बैठक कर चुके हैं. अब माना जा रहा है कि सरकार पहली ही कैबिनेट में अपने वादे पूरे करेगी. कांग्रेस अगर किसी स्थिति में वादे पूरे नहीं करती है, तो मुख्य विपक्षी दल बीजेपी ने भी सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर रखी है.