Shimla News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में मंगलवार को जमकर ओलावृष्टि हुई. इस दौरान शिमला के संजौली कॉलेज (Sanjauli College) के नजदीक बिजली गिरने से जोरदार धमाका (Explosion) हुआ. कुछ कॉलेज के छात्रों ने बिजली गिरने की इस घटना को अपने मोबाइल कैमरे में कैद भी कर लिया. हालांकि, राहत की बात यह रही कि बिजली गिरने के वक्त आसपास कोई मौजूद नहीं था. धमाका इतना जोरदार था कि अगर इसके आसपास कोई होता तो बड़ा हादसा हो सकता था.


बिजली गिरने से सहम उठे छात्र
शिमला में ओलावृष्टि के दौरान बिजली गिरने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग इसे सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो में जोरदार धमाका होता हुआ साफ देखा जा सकता है. वीडियो बना रहे छात्र भी बिजली गिरने के बाद हुए धमाके से कुछ देर के लिए सहम गए. हालांकि, राहत की बात यह रही कि बिजली गिरने की वजह से कोई हताहत नहीं हुआ.



भीड़भाड़ वाला इलाका है संजौली
शिमला का संजौली उपनगर सबसे अधिक भीड़भाड़ वाला इलाका है. यहां अमूमन लोगों की आवाजाही लगी रहती है. संजौली इलाके में आने जाने वालों की संख्या रोजाना हजारों में रहती है. इसी इलाके में सरकारी डिग्री कॉलेज भी है. यहां छात्र-छात्राएं भी कॉलेज में आवाजाही करते हैं. यह रास्ता शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज की ओर भी जाता है, जो आगे जाकर रिज और माल रोड पर मिलता है. ऐसे में इस इलाके में अक्सर भीड़ लगी रहती है. ओलावृष्टि की वजह से वहां पर आवाजाही नहीं हो रही थी. नहीं तो, बड़ा हादसा हो सकता था.


कैसे गिरती है आकाशीय बिजली?
बारिश के दौरान बिजली चमकती और गिरती है. यह स्वाभाविक मौसम चक्र है. इसकी मुख्य वजह है कि जब नम और शुष्क हवा के साथ बादल टकराते हैं, तो बिजली चमकती है और गिरने का खतरा होता है. बादलों से गिरने वाली बिजली की ऊर्जा एक अरब वोल्ट तक हो सकती है. सामान्य रूप से इसका तापमान सूर्य की ऊपरी सतह से भी अधिक होता है. इसकी क्षमता 300 किलोवाट यानी 12.5 करोड़ वाट से अधिक होती है.


यह भी पढ़ेंः HPSSC को भंग करने पर जयराम ठाकुर का सवाल, CM सुक्खू बताएं कैसे पूरी होंगी लंबित भर्ती प्रक्रिया?