Shimla Water Crisis: बारिश के बाद भी आखिर क्यों पानी के लिए तरस रहे शिमला के लोग, क्या है वजह?
Shimla Water Crisis: भारी बारिश ने शिमला सहित प्रदेश भर की योजनाओं को प्रभावित किया है. शिमला में लोगों को पीने के पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है आम जनता बुरी तरह परेशान है.
Shimla News: बीते 72 घंटों में चारों तरफ आसमान से पानी ही पानी बरसा. लेकिन, अब शिमला के लोगों को पीने के पानी के लिए परेशानी से जूझना पड़ रहा है. हालात यह हैं कि बीते चार दिन से लोगों के घरों पर पानी नहीं आया है. पांचवें दिन भी जब पानी नहीं आया, तो नगर निगम शिमला को कुछ इलाकों में पानी के टैंकर से वाटर सप्लाई का काम पूरा करना पड़ा. शिमला में पानी की आपूर्ति करने वाली मुख्य पेयजल योजनाओं में भारी गाद यानी मिट्टी भर आई है. इसकी वजह से पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं. यही नहीं, चाबा पेयजल परियोजना का पंप हाउस तो पूरी तरह बाढ़ में डूब गया है. इसके चलते यहां पंपिंग पूरी तरह ठप हो गई है.
शिमला को मिला 6.58 MLD पानी
इसके अलावा गिरी और गुम्मा पेयजल परियोजनाओं में भारी गाद भर गई है. इसकी वजह से शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड को पानी की पंपिंग रोकनी पड़ी है. बार-बार जा रही बिजली भी पंपिंग में परेशानी बन रही है. मंगलवार को शिमला में आने वाली अलग-अलग पेयजल परियोजनाओं से सिर्फ 6.58 एमएलडी पानी ही पहुंच सका. गौरतलब है कि रोजाना शिमला को 40 एमएलडी पानी की जरूरत होती है. पंपिंग न होने की वजह से आम जनता को पानी के लिए जूझना पड़ रहा है.
मौसम साफ होने पर करेंगे पंपिंग
शिमला नगर निगम के मेयर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि भारी बारिश की वजह से पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं. इससे आम जनता को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि आपदा के बीच लोगों को ने प्रशासन का साथ दिया है. यदि आज रात मौसम साफ रहेगा, तो पानी की पंपिंग आसानी से की जा सकती है. लेकिन, इसके लिए जरूरी है कि मौसम प्रशासन का साथ दे. फिलहाल मिली जानकारी के मुताबिक ऊपरी शिमला में अभी भी बारिश हो रही है. इसकी वजह से पंपिंग करने में परेशानी आ रही है. गौरतलब है कि बारिश के दौरान पानी में मिट्टी की मात्रा बढ़ जाती है. मिट्टी की मात्रा बढ़ने से पंपिंग को रोकना पड़ता है. शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने लोगों से जरूरत के हिसाब से ही पानी खर्च करने की अपील की है. साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया है कि नगर निगम शिमला जल्द से जल्द व्यवस्था को पटरी पर लाने की कोशिश कर रहा है.
आज कितना पानी मिला?
गुम्मा- 2.23mls
गिरी- 0.00mls
चूरट- 2.13mls
सियोग- 1.45mls
चैड- 0.00mls
कोटी बरांडी- 0.77mls
कुल पानी- 6.58mls