Shimla News: उत्तरी भारत के मैदानी इलाकों के अधिकांश हिस्सों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. इसकी तुलना में हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियों में तापमान अधिक है. मौसम विशेषज्ञों ने इसे एक प्राकृतिक घटना बताया है. वे कहते हैं कि इन दिनों हिमाचल प्रदेश में सूरज तेज चमक रहा है,जबकि पंजाब, हरियाणा और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अधिकांश हिस्सों में कोहरे की मोटी चादर छाई है. इस वजह से पर्यटक शिमला और मनाली जैसे हिल स्टेशन पर अब भी जा रहे हैं लेकिन ठंड में गर्मी का मजा लेने के लिए.


पहाड़ी इलाकों में एक सप्ताह से खिली है धूप 


पहाड़ों की रानी और हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला सबसे गर्म दिन दर्ज कर रही है, जबकि चंडीगढ़, अमृतसर, बठिंडा, लुधियाना, अंबाला, करनाल और नई दिल्ली जैसे मैदानी इलाके शीत लहर की चपेट में हैं. लगभग एक सप्ताह से अधिक से सूर्य के दर्शन कम ही हो रहे हैं. पहाड़ी इलाकों में पिछले एक सप्ताह से धूप खिली हुई है और अधिकांश स्थानों पर दिन का तापमान बढ़ गया है. शिमला मौसम विज्ञान ब्यूरो ने कहा है कि पहाड़ी राज्य में मंगलवार तक शुष्क मौसम बना रहेगा और उसके बाद छिटपुट स्थानों पर बारिश या हिमपात की संभावना है.


पहाड़ी राज्यों में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री अधिक 


मौसम विज्ञान ब्यूरो के एक अधिकारी ने बताया कि पहाड़ी राज्य में न्यूनतम तापमान औसत से सात डिग्री अधिक है. मौसम ब्यूरो से प्राप्त आंकड़ों से पता चलता है कि शिमला,कुफरी,नारकंडा,चैल,कसौली, धर्मशाला,पालमपुर,डलहौजी और मनाली के पहाड़ी स्थलों में मौसम दिन में गर्म है जो मैदानी इलाकों की कड़कड़ाती ठंड से ब्रेक लेने के लिए एकदम सही है.


सुहावने मौसम का आनंद उठा रहे पर्यटक


पर्यटक नैना शर्मा ने कहा- शिमला में क्या गर्म धूप है, चंडीगढ़ में धुंध की स्थिति से ये एकदम सही ब्रेक है. उनके पति निश्चल शर्मा बोले-हम सुहावने मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं. मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा कि आसमान साफ रहने के कारण ज्यादातर पहाड़ी इलाकों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान औसत से ऊपर है. मैदानी इलाकों में नमी का स्तर 80 फीसदी से अधिक होने के कारण कोहरा पड़ रहा है. पहाड़ियों में  इन दिनों 50 फीसदी से भी कम है. समुद्र तल से लगभग 7,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित शिमला में सोमवार को न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और रविवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री दर्ज किया गया था.


धर्मशाला में न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस रहा


धर्मशाला में रात का तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि लोकप्रिय पर्यटन स्थल मनाली में 6 डिग्री सेल्सियस रहा. शिमला, धर्मशाला और मनाली का न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से क्रमश: 7.5, 3.2 और 7 डिग्री अधिक रहा. पंजाब के अमृतसर और लुधियाना व हरियाणा के हिसार में न्यूनतम तापमान क्रमश: 7.8 डिग्री, 6.8 और 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली की सफदरजंग वेधशाला ने 3.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया. गुरुग्राम में 2.7 डिग्री का न्यूनतम तापमान देखा गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि उत्तर पश्चिम भारत में लगातार पांचवें दिन शीतलहर की स्थिति बनी हुई है. हालांकि, न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि हुई है.


मैदानी इलाकों से शिमला, धर्मशाला और मनाली में तापमान अधिक 


चंडीगढ़ में मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने आईएएनएस को बताया कि मैदानी इलाकों की तुलना में शिमला, धर्मशाला और मनाली में रात का तापमान अधिक रहा. उन्होंने कहा कि यह एक सामान्य घटना है. मैदानी इलाकों से उठने वाली गर्म हवा ने पहाड़ों में मौजूदा ठंडी हवा को ढंक लिया.उन्होंने कहा कि शिमला और धर्मशाला मैदानी इलाकों के नजदीक होने के कारण वहां इनवर्जन लेयर का प्रभाव अधिक है. मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि असामान्य रूप से उच्च तापमान की यह प्रवृत्ति पहाड़ियों पर तब तक बनी रहेगी जब तक कि पश्चिमी विक्षोभ - कैस्पियन सागर से उत्पन्न होने वाली और अफगानिस्तान-पाकिस्तान क्षेत्र में बढ़ने वाली तूफान प्रणाली इस क्षेत्र में सक्रिय नहीं हो जाती.


ये भी पढ़ें :- Himachal News: कैबिनेट विस्तार के बाद बोले CM सुक्खू- 'पूरा करेंगे जनता से किए सभी वादे, OPS पर कही ये बात'