Himachal Pradesh Weather Update: फरवरी महीने में हिमाचल प्रदेश में जहां शिमला (Shimla) समेत दूसरे ऊंचाई वाले इलाकों में ठंड से हाल बेहाल रहते थे, वहीं सर्दी के मौसम में इस बार पहाड़ पसीना-पसीना हो रहा है. इस साल फरवरी महीने की गर्मी ने कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. सोलन (Solan) में गुरुवार को अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इससे पहले साल 2021 में 26 फरवरी के दिन सोलन में 28.5 डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर दर्ज किया गया था.


शिमला में भी इस साल न्यूनतम तापमान के रिकॉर्ड टूटे हैं. शिमला में शनिवार को 14.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. आखिरी बार साल 2015 में 23 फरवरी के दिन 14.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था. बीते दिनों धर्मशाला में भी तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.


19 फरवरी से सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ 


शिमला में इस सीजन के दौरान एक बार भी बर्फबारी नहीं हुई है. शहर के कुछेक हिस्से को बर्फ मानो छूकर निकल गई. कम बर्फबारी होने से प्रदेश में इस बार गर्मी ज्यादा पड़ेगी. इसके अलावा पीने के पानी और बागवानी पर भी संकट मंडरा सकता है. प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में कम बर्फबारी हुई है. हालांकि, मौसम विज्ञान केंद्र ने 19 फरवरी से फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना जताई है. इस दौरान प्रदेश के ऊंचाई इलाकों में बर्फबारी ओर निचले क्षेत्रो में बारिश हो सकती है, लेकिन इससे तापमान में कोई कमी नहीं आएगी. शनिवार को शिमला में मौसम साफ बना है.



तापमान में छह डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी


मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल का कहना है इस बार सर्दी के सीजन में मौसम में काफी बदलाव देखने को मिले हैं. फरवरी महीने में तापमान में छह डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. न्यूनतम तापमान में भी बढोतरी हुई है. इस बार प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर भी काम देखने को मिला. इसके चलते इस बार शिमला सहित कई हिस्सों में कम बर्फबारी हुई है और तापमान में भी काफी बदलाव आया है.


इन इलाकों में बर्फबारी की संभावना


कम बर्फबारी की वजह से गर्मियों में भी तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. हालांकि, 19 फरवरी को प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इस दौरान कुल्लू, लाहौल स्पीति और किन्नौर में बर्फबारी होने की उम्मीद है, लेकिन इसमें तापमान कोई कमी नहीं आएगी.


ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh: बिना कर्ज आगे नहीं बढ़ रही हिमाचल की गाड़ी, 3 महीने में दूसरी बार लोन लेगी कांग्रेस सरकार